पेट्रोल के भाव आज के – Petrol diesel priceToday
नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद में नई दिल्ली में डीजल की कीमत 71.34 रुपये प्रति लीटर आैर कोलकाता में 74.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ है। मुंबई में डीजल की कीमत 75.74 रुपये और चेन्नई में 75.39 रुपये प्रति लीटर हो गर्इ है। वहीं पेट्रोल के दामों में भी इजाफा हुआ है। नई दिल्ली में पेट्रोल के रेट 16 पैसे प्रति लीटर बढ़े है। नई दिल्ली में पेट्रोल कीी कीमत 79.31, कोलकाता में 82.22 और मुंबई में 82.22 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 82.41 रुपये प्रति लीटर हुए है। चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।
नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद में नई दिल्ली में डीजल की कीमत 71.34 रुपये प्रति लीटर आैर कोलकाता में 74.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ है। मुंबई में डीजल की कीमत 75.74 रुपये और चेन्नई में 75.39 रुपये प्रति लीटर हो गर्इ है। वहीं पेट्रोल के दामों में भी इजाफा हुआ है। नई दिल्ली में पेट्रोल के रेट 16 पैसे प्रति लीटर बढ़े है। नई दिल्ली में पेट्रोल कीी कीमत 79.31, कोलकाता में 82.22 और मुंबई में 82.22 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 82.41 रुपये प्रति लीटर हुए है। चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।
यूपी में बढ़े दाम चारों महानगरों के साथ में नोएडा में भी लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले एक सपताह में अभी तक 1 रुपये से ज्यादा पेट्रोल के दाम में इजाफा हो चुका है। वहीं डीजल के दाम में करीब 2 रुपये की वृद्रिध हो चुकी है। मंगलवार को पेट्रोल को दाम 79.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल के दाम में 13 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि डीजल के दाम 71.55 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
पेट्रोल 03/09/2018 79.58
03/09/2018 79.45
02/09/2018 79.13
01/09/2018 78.99
31/08/2018 78.88
30/08/2018 78.78
29/08/2018 78.69
28/08/2018 78.59 डीजल 04/09/2018 71.55
03/09/2018 71.36
02/09/2018 70.88
01/09/2018 70.47
31/08/2018 70.33
30/08/2018 70.14
29/08/2018 69.96
28/08/2018 69.81
रोजाना बदलते है पेट्रोल व डीजल के भाव डाॅलर के मुकाबले रुपए में गिरावट देखने को मिली थी। यहीं वजह पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी मानी जा रही है। अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे की तेल की कीमतों और डॉलर रुपये के एक्सचेंज रेट के हिसाब से तेल कंपनियां रोजना डीजल-पेट्रोल के रेट तय करती हैं। हालाकि रोजना सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। केंद्र सरकार पेट्रोल पर लगभग 19.48 और डीजल पर 15.33 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाती है। केंद्र सरकार के अलावा राज्योंं में अलग से टैक्स लगता है। लोगों की माने तो आए दिन बढ़ने वाले पेट्रोल और डीजल के रेट से दिक्कतें बढ़ रही है।