अक्टूबर में पेट्रोल अपने सभी रेकॉर्ड तोड़ते हुए 89.83 और डीजल 79.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था। यह भाव 4 अक्टूबर को सामने आया था। उसके बाद में केंद्र व तेल कंपनियों की तरफ से दाम करने के लिए कदम उठाए गए थे। केंद्र सरकार की तरफ से टैक्स कम किए गए थे। साथ ही कंपनियेां को रेट करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद में 30 नवंबर को पेट्रोल 13.84 घटकर 75.99 रुपये और डीजल 10.46 रुपये घटकर 69.07 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डालर की तुलना में मजबूत होकर 69.17 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि रुपये की मजबूती से भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत होने की उम्मीद बढ़ गई है।
11 दिसबंर तक हुई इतनी कटौती 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल के रेट 84 रुपये और डीजल के दाम 75.45 रुपये प्रति लीटर हुए है। अक्टूबर से अभी तक की बात करें तो पेट्रोल के दाम में 10.76 पैसे की कटौती हो चुकी है।
पेट्रोल और डीजल के आज के रेट (11 दिसंबर 2018)
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 70.20 रुपये, कोलकता में 72.28 रुपये, मुंबई में 75.80 और चेन्नई में 72.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 64.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई, कोलकता और चेन्नई की करें तो इन तीनों शहरों में डीजल के दामों में 67.66, 66.40 और 68.26 रुपये प्रति लीटर हो गए है। यूपी के नोएडा में 11 दिसंबर को एक लीटर पेट्रोल के रेट 72.67 रुपये और डीजल के दाम 70.17 रुपये हो गए है।