जानकारी के अनुसार, बुधवार को पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 71 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ दाम क्रमश: 73.11 और 76.64 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ में 73.72 रुपये प्रति लीटर हो गए है। नई दिल्ली में 66.17 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में डीजल के दाम 67.95 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। मुंबई में डीजल के दाम 69.30 और चेन्नई में डीजल के दाम 69.91 रुपये प्रति लीटर हो गए है। पिछले 6 दिनों में पेट्रोल के दाम में 67 पैसे और डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।