नोएडा

Petrol Diesel Price: 29 दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यूपी के शहरों का भाव

Highlights:
-कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कीमतों में तेजी का रूख
-डीजल के दामों में 25 से 27 पैसे और पेट्रोल में 24 पैसे से 26 पैसे तक की बढ़ोतरी गई है

नोएडाJan 06, 2021 / 10:39 am

Rahul Chauhan

Petrol pump

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा। पेट्रोल-डीजल के दाम 29 दिनों तक स्थिर रहने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं। बुधवार को सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कंपनियों द्वारा डीजल के दामों में 25 से 27 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे से 26 पैसे तक की बढ़ोतरी गई है। इसके साथ ही नोएडा में पेट्रोल 83.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 83.80 रुपये और डीजल 74.47 रुपये लीटर है। लेफ्टिनेंट विजयंत थापर पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि बढ़ी हुई कीमतें सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें

कमाई छिपाने या Income Tax कम जमा करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ने निकाला ‘अनोखा’ फॉर्मूला

जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई दरें लागू हो जाती हैं। देश में पिछली बार 8 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ था। विदेशी मुद्रा दरों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। वहीं अब आप घर बैठे-बैठ अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम सिर्फ फोन से एक एसएमएस भेजकर पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर और BPCL ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर रेट हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
यह भी देखें: ओले और बारिश के लिए भी रहिए तैयार

जानिये अपने शहर का भाव

-दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.97 रुपये और डीजल 74.12 रुपये प्रति लीटर है।

-नोएडा में पेट्रोल 83.88 रुपये और डीजल 74.55 रुपये प्रति लीटर है
-लखनऊ में पेट्रोल 83.80 रुपये और डीजल 74.47 रुपये लीटर है।

-गोरखपुर में पेट्रोल 83.81 रुपये , डीजल 74.48 रुपये प्रति लीटर है।

-कानपुर में पेट्रोल 83.52 रुपये, डीजल की कीमत 74.14 रुपये प्रति लीटर है।
-आगरा में पेट्रोल का दाम 83.56 रुपये, डीजल का रेट 74.16 रुपये प्रति लीटर है।

-वाराणसी में पेट्रोल 84.37 रुपये प्रति लीटर, डीजल 75.15 रुपये प्रति लीटर है।

-मेरठ में पेट्रोल 83.52 रुपये प्रति लीटर, डीजल 74.14 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
-प्रयागराज में पेट्रोल 83.82 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 74.50 प्रति लीटर है।

Hindi News / Noida / Petrol Diesel Price: 29 दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यूपी के शहरों का भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.