यह भी पढ़ें
बड़ी घोषणाः UP के इस शहर में 774 करोड़ के बजट से बनेंगे हैबिटेट सेंटर और गोल्फ कोर्स
नोएडा अथाॅरिटी की 198वीं बोर्ड बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। इसलिए बोर्ड बैठक में ‘पेट डॉग्स’ नीति को मंजूरी दी गई है। इसके तहत अप्रैल की शुरुआत से नोएडा के निवासियों को अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। उन्हें वार्षिक 500 रुपये नोएडा अथॉरिटी में जमा कराने होंगे। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि ‘पेट डॉग्स’ नीति के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद पालतु कुत्तों को बार-कोड पहचान पत्र अथाॅरिटी की तरफ से जारी किया जाएगा और इसे भू-टैग किया जाएगा। पालतू कुत्तों के मालिकों को इसे कुत्तों को पहनाना अनिवार्य होगा।