scriptसोसायटी की छत से गिरे मोरनी के बच्चों के प्रति लोगों ने इस तरह दिखाया प्यार | People shows love towards children of morni fall from roof of society | Patrika News
नोएडा

सोसायटी की छत से गिरे मोरनी के बच्चों के प्रति लोगों ने इस तरह दिखाया प्यार

सोसायटी की ओर से सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने रविवार शाम को मोरनी के बच्चों को सेक्टर-94 स्थित ऐनिमल शेल्टर को सौंप दिया।

नोएडाOct 29, 2018 / 06:55 pm

Rahul Chauhan

morni k bachche

सोसायटी की छत से गिरे मोरनी के बच्चों के प्रति लोगों ने इस तरह दिखाया प्यार

नोएडा। सेक्टर- 120 आम्रपाली जोडिऐक सोसायटी के एक फ्लैट की पहली मंजिल से एक मोरनी के चार बच्चे गिर गए। गिरे हुए इन बच्चों को कुत्ते और बिल्ली के खतरे से बचाने के लिए लोगों ने इनके लिए तुरंत ही मच्छरदानी से एक शेल्टर होम बना दिया, ताकि किसी जानवर की इन पर नजर न पड़े और ये कहीं असुरक्षित स्थान पर न जा सकें। इनके लिए शेल्टर होम में ही दाना-पानी का इंतजाम किया गया।
यह भी पढे़ं-इस भाजपा सांसद का मुख्यमंत्री को लिखा पत्र हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी पढ़ें

सोसायटी की ओर से सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने रविवार शाम को मोरनी के बच्चों को सेक्टर-94 स्थित ऐनिमल शेल्टर को सौंप दिया। सोसायटी के गार्ड तेजपाल ने बताया कि सी टावर के फ्लैट नंबर 207 के छज्जे पर पास के गांव से आई मोरनी ने लगभग 20-25 दिन पहले अंडे दिए थे। करीब चार दिन पहले उससे 4 बच्चे निकले। शनिवार को वे छज्जे से नीचे गिर गए। लोगों की नजर पड़ी तो मच्छरदानी से एक जालीदार शेल्टर होम बनाया गया। दिनभर उसमें रखने के बाद लोगों ने रात में उन्हें पिंजरे में रखा।
यह भी पढे़ं-सपा के प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा पर बड़ा हमला, सरकार को बताया पूरी तरह फेल, देखें वीडियो

sheltor home
सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने नहीं दिया कोई रेस्पांस
यहां रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे जिला वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन वहां से कोई रेस्पांस नहीं मिला। इसके बाद चांदनी चौक के एक एनजीओ को कॉल किया गया। वहां से बताया गया कि उन बच्चों को लेकर दिल्ली आना होगा। उसके बाद लोगों ने 100 नंबर पर फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जिला वन अधिकारी पी के श्रीवास्तव को मामले की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने दादरी रेंज के वनरक्षक राम अवतार को मौके पर भेजकर मोरनी के चारों बच्चों को सेक्टर-94 के अनिमल शेल्टर में भिजवाया।
यह भी पढे़ं-राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनि सिंह को मिली गोली मारने की धमकी, लखनऊ तक मचा हड़कंप

आसपास के गांव में रहते हैं मोर
यहां के एक अन्य स्थानीय निवासी मोहित यादव ने बताया कि आसपास में गढ़ी चौखंडी, सर्फाबाद और पर्थला गांव पड़ते हैं, जहां पर मोर-मोरनी दिख जाते हैं। उम्मीद है कि वहीं से कोई मोरनी सोसायटी में आई होगी और यहां पर अंडे दिए होंगे। वहीं रविवार का दिन होने की वजह से सोसायटी में रहने वाले लोगों और बच्चों में उन्हें देखने और दाना खिलाने की काफी उत्सुकता रही। कई लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।

Hindi News / Noida / सोसायटी की छत से गिरे मोरनी के बच्चों के प्रति लोगों ने इस तरह दिखाया प्यार

ट्रेंडिंग वीडियो