यह भी पढ़ें
मॉल स्टाफ पर एक परिवार को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का आरोप, पीड़िता ने फेसबुक बयां की खौफ की दास्तां
दरअसल, सेक्टर 62 स्थित अधिशासी अभियंता खंड-7 के ऑफिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने पहुंचे लोगों का कहना है कि वह सरस्वती विहार खोडा कालोनी के निवासी हैं। जहां किशन सिंह का पाँच वर्षीय बेटा रात घर की छत पर खेल रहा था। घर के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार से उसे करंट लग गया। बेटे को बचाने के लिए वहां पहुंचे किशन सिंह ने बच्चे को तो बिजली के तार से अलग कर बचा लिया लेकिन खुद को नहीं बचा पाए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में किशन सिंह का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। लोगों ने बताया कि पहले भी कई लोग बिजली के इन तारों का शिकार हो चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों तक इस बात की जूं तक नहीं रेंग रही है।
यह भी पढ़ें