यह भी पढ़ें
देश के इस प्रसिद्ध ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, ये होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री
20 मिनट में मंजिल तक पहुंचेंगे लोग दरअसल, बारापूला एलिवेटेड रोड को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से आगे आईएनए तक बढ़ाने का काम अब अंतिम चरण में है। जिसके पूरा होने के बाद लोग महज 20 मिनट में नोएडा से आईएनए तक नॉनस्टॉप पहुंच सकेंगे। इसके बाद यहां से होते हुए वह सीधे एम्स या हौज खास की तरफ होते हुए आसपास के इलाकों में आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके शुरु होने से कम से कम 35-40 मिनट का ट्रैवल टाइम घटेगा और इसके साथ ही फ्यूल की भी बचत होगी। 31 मई रखी गई डेडलाइन दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 31 मई की डेडलाइन तय की हुई है। वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का दावा है कि बारापूला एलिवेटेड रोड के फेज-2 का काम तब तक पूरा हो जाएगा और जून के मध्य तक इसे जनता के लिए खोला जा सकता है।
यह भी पढ़ें
ओला कैब में महिला वकील के साथ हुआ कुछ ऐसा कि निकल गई चीख
2 किमी बनाई जा रही एलिवेटेड रोड बता दें कि बारापूला फेज-2 के तहत जेएलएन स्टेडियम से आईएनए तक 2 किमी लंबा नया एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। इसपर आन-जाने के लिए त्यागराज स्टेडियम और आईएनए क्रॉसिंग 250 से 300 मीटर लंबे लूप्स बनाए गए हैं। इसके अलावा रिंग रोड पर सफदरजंग हॉस्पिटल की तरफ से आने वाले ट्रैफिक के लिए भी 500 मीटर लंबा एक लूप बनाया गया है। यह भी पढ़ें