भीषण आग को काबू करने के लिए दर्जनों दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी
मेरठ। मेरठ के परतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में पेस्टीसाइट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे के आसपास लगी। आग लगने की जानकारी लोगों को नहीं हो सकी, लेकिन जब आसपास के इलाके में तेजी से धुंआ फैलना शुरू हुआ तो चारों ओर हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी की स्थिति बन गर्इ। इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई। फायर विभाग की एक गाड़ी करीब दस मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग की विकराल स्थिति को देखते हुए वह नाकाफी थी। इसके बाद कई और गाड़ियों को मौके पर मंगवाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
एनएच-59 पर गांव साखन कला के के पास प्रमी युगल के शव मलने से इलाके तनाव
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे श्रद्धालुओं में से 2 की मौके पर ही हुई मौत
टीचर की हरकत को भांपकर शोर मचाने से बची बच्ची
गाजियाबाद। देश में आए दिन मासूम बच्चों के साथ छेड़छाड़ और रेप जैसी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर एसा ही मामला गाजियाबाद से सामने आया है। जहां डांस टीचर पर ही दस साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश करने का आरोप लगा है। हालाकि बच्ची के मुताबिक जब उसने शोर मचाया तो और बच्चे भी पहुंच गए। फिलहाल बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी डांस टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
दस साल की बच्ची से डांस टीचर ने की गंदी हरकत तो मासूम ने खुद को इस तरह बचाया
फादर-डे विशेष: बेटे ने पिता की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन ही कर दिया जन्मदाता के नाम
वृद्ध आश्रम में पिता की सेवा कर बेटा बना समाज के लिए मिसाल तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम तेरे नाम फिल्म का यह सुपरहिट गीत तो आपने सुना ही होगा। इस फिल्म में सलमान खान ने यह गीत अपनी प्रिय के लिए गाया है लेकिन आज फादर्स डे पर हम आपको एक ऐसे बेटे से मिला रहे हैं जिसने अपना पूरा जीवन अपने पिता के नाम कर दिया है। हम बात कर रहे हैं 70 वर्षीय महेंद्र शर्मा की महेंद्र शर्मा अपने 93 वर्षीय पिता के साथ वृद्ध आश्रम में रहते हैं और अपने पिता की किसी वृद्ध आश्रम में रहकर सेवा करते हैं। आज जब पूरी दुनिया विश्व पिता दिवस मना रही है ऐसे में वास्तविक उदाहरण महेंद्र शर्मा का दिया जा सकता है। हम सहारनपुर स्थित मानव मंदिर पहुंचे और यहां पर हमने महेंद्र शर्मा और उनके पिता चरण सिंह शर्मा से बात की। जब हमने चरण सिंह शर्मा को बताया कि आज पूरी दुनिया वर्ल्ड फादर डे मना रही है तो यह सुनकर चरण सिंह शर्मा की आंखें भर आई और उन्होंने कहा कि विश्व पिता दिवस पर मैं तो सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि बेटा हो तो महेंद्र जैसा।