scriptPatrika News @ 6pm: शादी में दोस्तों को रसगुल्ला न देने पर नाराज हुए दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम, एक CLICK में पढ़ें बड़ी खबरें | patrika news bulletin in hindi up digital and tv ki big news 20 june | Patrika News
नोएडा

Patrika News @ 6pm: शादी में दोस्तों को रसगुल्ला न देने पर नाराज हुए दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम, एक CLICK में पढ़ें बड़ी खबरें

मुख्य बातें

दुल्हन ले जाने से इनकार करने पर लड़की वालों न बारात को बनाया बंधक
पैरों के निशानों को लेकर तेंदुए की आशंका
प्रेमविवाह के आठ महीने बाद युवती की मौत, पति पर शक
देर रात गोली मारकर की गई पुजारी की हत्या, लोगों सुबह लगा पता
पीएम मोदी के ट्वीटर हैंडल से योगा डे के एक दिन पहले ट्वीट की गई दो वीडियो

नोएडाJun 20, 2019 / 06:32 pm

Nitin Sharma

bulletin news

Patrika News @ 6pm: शादी में दोस्तों को रसगुल्ला न देने पर नाराजा हुए दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें

नोएडा। पत्रिका बुलेटिन में एक क्लिक कर आप अब तक की ट्रेडिंग और बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं। इनमें सबसे पहली खबर हापुड़ से है। जहां बारात लेकर पहुंचे एक दूल्हे ने दोस्तों को रसगुल्ला न देने पर निकाह के बाद दुल्हन को लाने से इनकार कर दिया। वहीं लड़की पक्ष ने इस पर बारात को बंधक बना लिया। दूसरी खबर ग्रेटर नोएडा से है। यहां एक बार फिर अजीब जानवर देखने की आहट से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम पैरों के निशान पर जानवर का पता लगाने में जुटी है। तीसरी खबर बुलंदशहर से है। जहां प्रेम विवाह के आठ माह बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। हत्या का शक उसके पति पर जताया जा रहा है। चौथी खबर बिजनौर से की है। जहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने आश्रम में रहने वाले एक पुजारी की हत्या कर दी। बुलेटिन की आखिरी और पांचवी खबर इंटर नेशनल योगा डे की है। इसमें गुरुवार को पीएम मोदी द्वारा दो प्राणायाम को एनिमेटेड वीडियो ट्वीट किया गया।

शादी में दोस्तों की थाली में नहीं परोसी ये चीज तो दूल्हे ने दुल्हन ले जाने से कर दिया इनकार

DEMO PIC

शादी में दोस्तों की थाली में नहीं परोसी ये चीज तो दूल्हे ने दुल्हन ले जाने से कर दिया इनकार

आप ने अब तक दहेज या फिर दूल्हा-दुल्हन में आपसी वजह सहमति न होने की वजह से शादी को टूटते देखा होगा, लेकिन बुधवार को हापुड़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जहां निकाह के बाद दूल्हे के दोस्तें को खाने के दौरान रसगुल्लें न परोसे जाने से हंगामा हो गया। इतना ही नहीं दूल्हे ने दुल्हन को ले जाने से इनकार कर दिया। लड़की पक्ष ने अपनी गलती मानते हुए दूल्हे और परिजनों को बहुत समझाने का प्रयास किया। जब दूल्हा नहीं माना तो दुल्हन पक्ष ने भी बारात को बंधक बना लिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।

हार्इटेक सिटी में एक बार फिर अजीब जानवर दिखने से मचा हड़कंप, पैरों के निशान लेकर जांच में जुटी टीम

news
हाईटेक सिटी में एक बार फिर अजीब जानवर दिखने से मचा हड़कंप, पैरों के निशान लेकर जांच में जुटी टीम
दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी ग्रेटर नोएडा के रिहायशी सेक्टर में एक बार फिर अजीब सा जानवर देखें जाने से हड़कंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं लोगों ने सोमवार रात को जानवर के घुमने की आहट महसूस की। इसके अगले ही दिन सुबह वहां कुत्ता मरा हुआ मिला। उसके आस पास पंजौ के निशान मिलें। जिसक बाद से लोगों में दहशत फैल गई। इतना ही नहीं जानवर के पैरों के निशान सोशल मीडिया पर वायरल हो गये, तो मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई।
VIDEO: आठ महीने पहले युवती ने की थी Love Marriage, लेकिन अब पति पर मौत के घाट उतारने का आरोप

nn

आठ महीने पहले युवती ने की थी LOVE MARRIAGE, लेकिन अब पति पर मौत के घाट उतारने का आरोप

बुलंदशहर में 8 महीने पहले प्रेमविवाह करने वाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की ज्ञानलोक कॉलोनी की है। जहां विवाहित का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं मृतका के मायके पक्ष ने मृतका के पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आश्रम में रह रहे पुजारी आसाराम की एेसे कर दी गर्इ हत्या, जांच में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

ashram
आश्रम में रह रहे पुजारी आसाराम की ऐसे कर दी गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस- देखें वीडियो
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र स्थित आश्रम में रह रहे पुजारी आसाराम की अज्ञात बदमाशों ने देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस शव का पंचनामा भर हत्यारोपियों का पता लगाने में जुट गई है।
International Yoga Day: एकाग्रता बढ़ाने के साथ ही हृदय और फेंफडों को ठीक करते है यह प्राणायाम

yoga

एकाग्रता बढ़ाने के साथ ही हृदय और फेंफड़ाें को ठीक करते है यह प्राणायाम

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। ऐसे में योग के प्रति लोगों को जागरुक करने और स्वस्थ रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीटर पर हर दिन अलग अलग योगासन का एक एनिमेटिड वीडियो ट्वीट करते हैं। इस वीडियो में योगासन की क्रिया और फायदें भी बताये जाते है। जिसे हर दिन लाखों लोग करते है। गुरुवार को पीएम मोदी के ट्वीटर हैंडल से एक की जगह दो एनिमेटेड वीडियो ट्वीट किये गये। इनमें एक ध्यान और दूसरा नाड़ीशोधन प्राणायाम है। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देखा। इसके साथ प्राणायाम भी किया। इतना ही नहीं इन दोनों प्राणायाम के लाभ भी एक नहीं कई है।

Hindi News / Noida / Patrika News @ 6pm: शादी में दोस्तों को रसगुल्ला न देने पर नाराज हुए दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम, एक CLICK में पढ़ें बड़ी खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो