नोएडा

Patrika News @ 6pm: 19 साल पूर्व डबल मर्डर कर साधु बने आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक click में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

मुख्य बातें

साधु बनकर सालों से एक गांव के मंदिर में रह रहा था आरोपी
पीएम मोदी के ट्वीटर से हर दिन ट्वीट किया जाता है एक योगासन का वीडियो
पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को दिया था अंजाम
दोस्त के बीच में आने पर पहले कराई उसकी हत्या और दस दिन बाद कर लिया स्यूसाइड

नोएडाJun 19, 2019 / 07:10 pm

Nitin Sharma

Patrika News @ 6pm: 19 साल पूर्व डबल मर्डर कर साधू बने आरोपी को पुलिस किया गिरफ्तार, एक click में पढ़े अब तक की बड़ी खबरें

पत्रिका बुलेटिन में आप एक क्लिक में अब तक की बड़ी और ट्रेडिंग खबरें पढ़ सकते हैं। इनमें पहली खबर बागपत से है।जहां पुलिस ने हरियाणा में 19 साल पूर्व डबल मर्डर कर यूपी के गढ़मुक्तेश्वर स्थित एक मंदिर में साधु को भेष धारण कर रह रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया है। वहीं दूसरी खबर ग्रेटर नोएडा से है। जहां एक योग शिक्षक ने पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर हर दिन फ्री में कैंप लगाकर लोगों को योगासन सिखा रहे है। वहीं तीसरी खबर भी बागपत की है। जहां पुलिस ने दो माह पूर्व बिजली विभाग कर्मचारियां से लाखों की लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चौथी खबर बिजनौर से है। जहां एक प्रेमी ने पहले तो प्रेमीका के पति की हत्या कर दी। इसके एक हफ्ते बाद ही दोस्त की पत्नी के नाम अपनी संपत्ति कर आत्महत्या कर ली।

Video: डबल मर्डर कर साधु बनकर रह रहा आरोपी, 19 साल बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, हर कोई जानकर रह गया हैरान

डबल मर्डर कर साधु बनकर रह रहा आरोपी, 19 साल बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, परिवार के लोग भी जानकर हुए हैरान

हरियाणा में 19 वर्ष पूर्व दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर वांछित चल रहे पांच हजार के इनामी को दोघट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक गढ़मुक्तेश्वर स्थित एक गांव में साधु का रूप धारण कर सालों से मंदिर में रह रहा था। आरोपी भंडारे का कार्ड का देने आया था। ऐसे में आरोपी की सच्चाई पता लगते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। दोघट थाना पुलिस ने मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

International Yoga Day: पीएम मोदी को देख यह योगा टीचर लोगों को फ्री में सिखा रहा योगासन

yoga

पीएम मोदी को देख यह योगा टीचर लोगों को फ्री में सिखा रहा, योगासन

लोगों को हस्त पुष्ट और स्वस्थ्य रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से हर दिन एक योगासन का वीडियो पोस्ट किया जाता है। बुधवार को सूर्यनमस्कार का वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें योगासन की क्रिया और फायदें बताये गये है। जिससे लोग योगासन कर निरोगी रह सकें। पीएम की इसी मुहिम से प्रेरणा लेते हुए ग्रेटर नोएडा के एक योगा टीचर ने बुधवार को फ्री में योगासन कैंप लगाया। यहां उन्होंने लोगों को सूर्यनमस्कार कराने के साथ ही इसकी क्रिया और फायदें बताये।

बिजली विभाग के कर्मचारियों से लाखों रुपये लूटने वाला बदमाश पुलिस ने एेसे किया गिरफ्तार- देखें वीडियो

bagpat

बिजली विभाग के कर्मचारियों से लाखों रुपये लूटने वाला बदमाश पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में 29 मार्च को बिजली कर्मीयों से हुई लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और लूट के रुपये भी बरामद किये। पुलिस गिरफ्त में आए इस अपराधी का कोई इतिहास नहीं है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी।

हत्या के बाद सुसाइड कर दोस्त की पत्नी को दे गया मकान, इस प्रेम कहानी काे सुनकर रह जाएंगे दंग- देखें वीडियो

news

हत्या के बाद सुसाइड कर दोस्त की पत्नी को दे गया मकान, इस प्रेम कहानी को सुनकर रह जाएंगे दंग

यूपी के बिजनौर में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई। जिसका पता लगने पर हर कोई हैरान है। दरअसल एजाज नाम का युवक अपनी दोस्त की पत्नी से ही प्रेम करता था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोस्त को बीच में आता देख आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका के पति यानि अपने दोस्त की हत्या करा दी, लेकिन इसके एक हफ्ते बाद ही खुद भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। साथ ही अपनी सारी संपत्ति दोस्त की पत्नी अफसाना प्रेमिका के नाम कर गया। इतना ही नहीं आरोपी प्रेमी ने अपने स्यूसाइड नोट में खुद को गुनहगार बताते हुए दोस्त की पत्नी अफसाना को परेशान करने की अपील की है। रेलवे पुलिस ने एजाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Noida / Patrika News @ 6pm: 19 साल पूर्व डबल मर्डर कर साधु बने आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक click में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.