यह भी पढ़ें
अब एक कॉल पर मिल जाएगा LIC पॉलिसी से जुड़ा हर अपडेट, जानिए पूरा तरीका
पैन कार्ड में सरनेम और एड्रेस बदलने के लिए आपको बस ये स्टेप फॉलो करना होगा। 1- पैन कार्ड में अपडेट के लिए सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc पर जाना होगा। 2- पेज ओपन होने पर आपको पैन में सुधार के ऑप्शन (correction in existing PAN) पर क्लिक करना होगा। 3- इसके बाद आपको कैटगरी टाइप के विकल्प को चुनना करना होगा। 4- इसके बाद आप अपने सही नाम और सही स्पेलिंग के साथ दस्तावेजों को अटैच करें।
5- कार्ड में चेंज के लिए आपको 101 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। 6- इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करें। अपडेटेड पैन कार्ड आवेदन करने के बाद 45 दिन में आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।
इस छोटे से स्टेप को पूरा कर आप बैंकों और अन्य सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में सरनेम की वजह से होने वाली छोटी-छोटी परेशानियों से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें