नोएडा noida बढ़ते संक्रमण और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच नोएडा से अच्छी खबर है। यहां COVID -19 कोविड अस्पताल में अब हवा से ऑक्सीजन बनाई जाएगी। यानि अगर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है तो भी रोगियों की ऑक्सीजन की कमी lack of oxygen से मौत नहीं होगी। इसके लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें
Lock Down में तीन दिन बैंक भी रहेंगे बंद, जानिए लेनदेन के लिए क्या रहेगी सुविधा
इन दिनों में नोएडा में चारों ओर ऑक्सीजन की मांग है। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 सेक्टर के रहने वाले संदीप सिंह हाथ में ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लेकर घंटों घूमते रहे लेकिन निराशा ही हाथ लगी। संदीप सिंह ने बताया कि उनके दोस्त की तबियत ठीक नहीं। ऑक्सीज़न लेवल 80 हो गया, जब कहीं भी अस्पताल में बेड नहीं मिला तो बाद में घर पर ही ऑक्सीजन देने की सोची। जब ऑक्सीजन लेने के लिए निकले तो कहीं ऑक्सीजन भी नहीं मिली। ऐसे संदीप सिंह की कहानी हर जिलों से समाने आ रही है। यह भी पढ़ें