यह भी पढ़ें
Thunderstrom: यूपी के इन जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश और आंधी की चेतवानी
इन इलाकों में होगी भारी बारिश मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के अलावा सहारनपुर, रुड़की, मुजफ्फनगर व मुरादाबाद में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। सोमवार को इन क्षेत्रों मेंं तेज आंधी और बारिश की आशंका जताई गई है। इसको देखते हुए विभाग ने जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। दिल्ली में मानसून 15 सितंबर के आसपास विदाई लेता है। माना जा रहा है कि यह मानसून की आखिरी बारिश है। सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में मानसून दिल्ल-एनसीआर से विदाई ले लेगा। यह भी पढ़ें