SEPTEMBER के बाद OCTOBER यानी दूसरे माह भी Indian Oil की तरफ से बगैर सब्सिडी के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। नोएडा और गाजियाबाद में सिलिंडर के दाम में 12.50 रुपये का इजाफा किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में अब 600.50 रुपये चुकान होंगे। सितंबर माह में 16 रुपये की बढ़ोतरी के बाद गैस सिलिंडर 588 रुपये का बेचा गया था।
वहीं, Delhi में 14.2 किलो के बगैर सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए उपभोक्ताओं को 605 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली में सितंबर माह में बगैर सब्सिडी वाला सिलिंडर 590 रुपये में मिला था। हालांकि अगस्त माह में रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में कमी की गई थी।
वहीं, दादरी स्थित गैस एजेंसी मालिक का कहना है कि रसोई गैस की कीमतों में 12.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, गृहणी ममता तिवारी का कहना है कि सरकार की तरफ ये हर माह गैस के दामों में बढ़ोतरी करने से घर का बजट बिगड़ने लगा है।
Indian Oil की website के अनुसार अक्टूबर माह में गैस की बढ़ी हुई नई दरें New delhi 605.00
Noida 600.50
Lucknow 639.50
Amroha 635.50
Baghpat 600.50
Bijnor 617.00
Bulandshahr 611.00
Hapur 601.00
Meerut 600.50
Moradabad 624.00
Saharanpur 619.00