नोएडा

NTPC Jobs: NTPC में निकली कई पदों पर बंपर भर्ती, तुरंत चेक करें डिटेल

NTPC Jobs: अगर इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो मैकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री जरुरी है।

नोएडाNov 20, 2021 / 12:42 pm

Nitish Pandey

NTPC Jobs: कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों ने पिछले दो सालों से कोई नई भर्ती नहीं हो सकी है। ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर हैं। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी (NTPC) में एग्जीक्यूटिव के पदों के पर भर्तियां की जा रही है। इस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख तारीख 30 नवंबर है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, देने होंगे ये कागजात

नियुक्ति से संबधित जानकारी

पद का नाम – एग्जीक्यूटिव (हाइड्रो)

पदों की कुल संख्या – 15

पे स्केल – 60 हजार रुपए पे स्केल के साथ अन्य भत्तों के साथ पूरी तनख्वाह दी जाएगी।
योग्यता

अगर इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो मैकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री जरुरी है। जिन अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता है वही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि बीई या फिर बीटेक में उनके 60 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियो के पास एक वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा

अगर आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही बदा दे कि आयु की गणना 30 नवंबर 2021 को जाएगी।
चयन प्रक्रिया

किसी भर्ती प्रकिया में सबसे अनिवार्य होता है चयन प्रक्रिया। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। और अधिक जानकारी अभ्यर्थी एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे।
कैसे करें आवेदन

एनटीपीसी भर्ती के लिए अभ्यर्थी careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 है।

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड सांग ‘हम तो तेरे आशिक हैं’ का भोजपुरी वर्जन हुआ रिलीज, वीडियो वायरल

Hindi News / Noida / NTPC Jobs: NTPC में निकली कई पदों पर बंपर भर्ती, तुरंत चेक करें डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.