सुविधा के लाभ के लिए यात्रियों को देना होगा 50 रुपए का सदस्यता शुल्क
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 50 रुपए सदस्यता शुल्क देना होगा। इसके बाद इसमें कई प्लान हैं, जो लेकर यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं। जिनमें 50 रुपए देकर स्वैप प्लान राशि के साथ दो दिनों की वैधता मिलेगी। साप्ताहिक योजना के लिए 99 रुपए स्वैप योजना राशि के साथ 7 दिनों की वैधता मिलेगी। मासिक प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ 199 रुपए में मिलेगा।चलते-फिरते पावर बैंक की मिलेगी सुविधा
इसके अलावा प्रो प्लान एक वर्ष की वैधता के साथ 900 स्वैप प्लान 999 रुपए में मिलेगा। यात्रियों को बस ऐप डाउनलोड करना होगा, ए3 चार्ज मशीनों पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद योजना चुनें और “चलते-फिरते” पावर बैंक सेवाओं का उपयोग करने के लिए तैयार हो जाएं। यह भी पढ़ें