यह भी पढ़ें
रात को तीन पुलिसवालों ने फाड़ दी सिपाही की वर्दी और खींच ले गए कमरे में, इसके बाद…
नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि गोपाल कृष्ण अग्रवाल अपने राजनीतिक कद के कारण लगातार कई तरह के सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। देश में जल संरक्षण की जरूरत समझते हुए एवं आम जनता को मुफ्त पीने योग्य जल प्रदान करने से उद्देश्य से उन्होंने 2012 में जलाधिकार फाउंडेशन बनाई। इस संस्था के माध्यम से वह लगातार देशव्यापी मुहीम चला रहे हैं। इसके साथ ही पुराने जलस्रोतों का पुनरुद्धार, उनकी सफाई आदि पर भी संस्था लगातार कार्य कर रही है। जो कि तारीफ योग्य कार्य है। यह भी पढ़ें