नोएडा। कोरोना से जंग जीतकर आए लोग कोरोना को हराने वाले योद्धा हैं इसलिए उनका लगातार सम्मान भी हो रहा है। सेक्टर-34 के नर विहार—2 अपार्टमेंट में रहने वालीं सूजी जॉय पिछले माह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वह साकेत दिल्ली के मैक्स अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं।
सोसाइटी के गेट पर लिखा वेलकम सोसाइटी के गेट पर ही वेलकम लिखा गया। फिर गेट पर रोककर तिलक लगाया गया और आरती की गई। माला पहनाई गई और पुष्प वर्षा करते हुए शंखनाद किया गया। सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। यह देखकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आई महिला का हौसला बढ़ गया। सेक्टर-34 के नर विहार 2 अपार्टमेंट निवासी सूजी जॉय पिछले माह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वह साकेत दिल्ली के मैक्स अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर उनका लगभग 15 दिन ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में उपचार चला।
पति भी हैं कोरोना संक्रमित सूजी जब कोरोना को मात देकर अपनी सोसाइटी पहुंचीं तो उनका का सोसाइटी के लोगों ने जबरदस्त और भव्य स्वागत किया। सेक्टर—34 आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूजी जॉय पहले भी इन विषम परिस्थितियों में मैक्स अस्पताल में अपनी सेवाएं देती रही हैं। इस दौरान वह संक्रमित हुई थीं। उनसे उनके पति सुरेश वर्गीस भी संक्रमित हो गए थे। उनका शारदा अस्पताल में अब भी इलाज चल रहा है।
Hindi News / Noida / Noida: नर्स पहुंचीं घर तो बजने लगे शंख और बरसने लगे फूल