यह भी पढ़ें
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए बनाया मास्टरप्लान यहां कर सकते हैं वाहन पार्क सेक्टर-18 में एचडीएफसी बैंक के कट से सोमदत्त टाॅवर, सोमदत्त टाॅवर से रेडिसन होटल, इबोनी चौक से आगे बिजली घर तिराहा। रेडिसन तिराहा से लक्षिता की ओर एचडीएफसी बैंक व कब्रिस्तान सेक्टर-17 की ओर तक सड़क के दोनों और पार्किंग बनाई गई है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर जीआईपी मॉल के गेट नंबर-3, 4, 5, 6 के सामने लेन पर खड़े कर सकेंगे। डीएलएफ मॉल प्रवेश द्वार गंदे नाले की ओर से कोई वाहन विपरीत दिशा में नहीं आएगा। यह वाहन अटटा पीर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। वहीं, अट्टा पीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से होटल रेडिसन की ओर से एक लाइन में जा सकेंगे। यहां वाहन पार्क करना पड़ेगा भारी सेक्टर-18 स्थित नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक/ मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो पार्किंग क्षेत्र जोन बनाया गया है। यहां वाहन खड़े करने पर उसे उठा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद जानिये क्या कहा अतिया साबरी ने, वीडियो- ये रूट रहेंगे बंद गुरुद्वारा के आगे सेक्टर-18 की ओर जाने वाले दोनों कटों को बंद किया जाएगा। मेट्रो सेक्टर-18 की नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा। इस कट से सेक्टर-18 निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा। वहीं, सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर के कटों को बंद रखा जाएगा। इन कटों को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए खोला जाएगा। इबोनी चोक सेक्टर-18 से केवल एचडीएफसी बैंक तिराहा से बिजली घर, रेडिसन तिराहा के पास से भी कोई वाहन सेक्टर-18 में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सेक्टर-18 चौकी की तरफ से भी कोई वाहन अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। 30 मिलीग्राम से अधिक एल्कोहल मिलने पर कटेगा चालान नए साल के जश्न में जमकर शराब पी जाती है, लेकिन इस बार शराब पीना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ब्रेथ एनालाइजर द्वारा जांच में यदि 30 मिलीग्राम से अधिक शराब की मात्रा निकलती है तो उसका चालान काटा जाएगा।