यह भी पढ़े – कानपुर हिंसा से बरेली में प्रशासन सख्त, मौलाना तौकीर रजा के अल्टीमेटम के बाद धारा 144 की लागू बारूद लगाने के लिए ड्रिलिंग का काम जारी बता दें, कि सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने ट्विन टावरों को गिराने से संबंधित करीब 55 प्रतिशत काम अब तक पूरा हो चुका है। वहीं इसे गिराने के लिए इसके आसपास में बारूद लगाने को ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है। दरअसल ट्विन टावरों को गिराने के लिए करीब 10 हजार जगहों पर बारूद लगाने का काम किया जा रहा है। दोनों टावर में अभी ऊपर से 12वें तल तक ड्रिलिंग का काम पूरा किया जा चुका है।
यह भी पढ़े – नोएडा में घूम रहा बाबा का बुलडोजर, एक साथ 62 फॉर्म हाउस ध्वस्त करा बड़ें-बड़ों के छुड़ाए छक्के बारूद लगाने के बाद ऐसे किया जाएगा ध्वस्त एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट हेड उत्कर्ष मेहता के मुताबिक, ट्विन टावरों को गिराने के लिए दो बार ब्लास्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। यानी कि प्राइमरी और सेकंड्री। प्राइमरी ब्लास्ट में ग्राउंड फ्लोर, पहले, दूसरे, छठवें, दसवें, 14वें, 22वें, 26 वें और 30वें फ्लोर पर ब्लास्ट किया जाएगा। जोकि 0 से 7.0 सेकंड का होगा। इसके बाद सेकंड्री ब्लास्ट किया जाएगा। जोकि । 0 से 3.5 सेकंड का होगा। वहीं ब्लास्ट के दौरान मलबा प्रिमिसिस से बाहर नहीं आए इसके लिए प्रत्येक कॉलम जिसमें एक्स्प्लोसिव किया जाएगा उसे वायर गेज और जियो टेक्सटाइल फाइबर से कवर किया जा रहा है।