एसएसपी लव कुमार ने इन्हें किया सम्मानित
सेक्टर-14ए में आयोजित सम्मान समारोह में एसएसपी लव कुमार ने चारों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में ट्रैफिक कांस्टेबल राहुल अन्नी, कांस्टेबल युगदीप सिंह, कांस्टेबल रामनिवास व सब इंस्पेक्टर गंगा सहाय शामिल हैं। आपको बता दें कि ट्रैफिक कांस्टेबल राहुल अन्नी ने 17 अगस्त की देर रात को सेक्टर-94 में एक पायलट की मदद की थी। दरअसल पायलट अपनी स्कॉर्पियो कार से परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे। तभी सेक्टर-94 में उनकी स्कॉर्पियो का तेल खत्म हो गया था। इस दौरान राहुल ने मदद की और स्कार्पियो में तेल डलवाया था। इसके बाद भी स्कॉर्पियो स्टार्ट नहीं हुई, राहुल अपनी गाड़ी में उनके पास मैकेनिक को लेकर पहुंचा। गाड़ी ठीक न होने तक राहुल मौके पर ही मौजूद रहे। गाड़ी ठीक होने और पायलेट के जाने के बाद ही राहुल वहां से वापस लौटा। यह बात पायलेट ने अपने फेसबुक वाल पर शेयर की। साथ ही इस सिपाही के साथ ही पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया।
पुलिसकर्मियों ने डेढ़ किलोमीटर तक घायल को कंधे पर डाल अस्पताल में कराया था भर्ती
वहीं कुछ दिन पहले ही चिपियाना पुलिस चौकी के प्रभारी गंगा सहाय, सिपाही युगदीप व रामनिवास क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ट्रेन से गिरकर घायल हुए युवक को पड़ा देखा। यहां कांस्टेबल युगदीप और रामनिवास ने घायल को कंधे पर डालकर समय रहते डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। इससे घायल की जान बच गई थी। वहीं डॉक्टर ने भी माना था कि अगर घायल को लाने में कुछ और देर हो जाती, तो उसकी जान भी जा सकती थी। कंधे पर डालकर घायल को ले जाते पुलिसकर्मियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुर्इ थी। जिसके बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों की काफी प्रशंसा की थी। इसी पर एसएसपी लव कुमार ने सभी को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया।