इन मजदूरों की हुई मौत
इस दुर्घटना में जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनका नाम नौशाद, राम जय कुमार, करण और अशोक है। नौशाद के साथ ही गंभीर रूप से घायल राम जय कुमार, करण और अशोक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि विजयपाल, महेश, अजय, शादाब, नसरुल, और चक्रधारी की हालत गंभीर है। इन सभी को नोएडा और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।
यह भी पढ़ेंः सरकारी अस्पताल में रिश्वत के 1500 रुपए नहीं देने पर नवजात को बनाया बंधक
सेक्टर 94 में बीपीटीपी बिल्डर्स की एक हाईराइज बिल्डिंग बना रहे थे मजदूर
इस घटना पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में बीपीटीपी बिल्डर्स एक हाईराइज बिल्डिंग बना रहे हैं। रविवार सुबह करीब 10 बजे इमारत के निर्माण में लगाई गई लोहे की शटरिंग अचानक गिर गई। घटना में वहां खड़े 10 मजदूर मलबे में दब गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस दल, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमों ने शटरिंग के नीचे दबे हुए सभी 10 मजदूरों अशोक, विजयपाल, महेश, अजय, शादाब, नौशाद, करण, नसरुल, राम जय कुमार और चक्रधारी को बाहर निकाला। इन सभी को नोएडा और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान नौशाद, राम जय कुमार, करण और अशोक की मौत हो गई. अन्य घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
डीएसपी फर्स्ट (नगर) अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहली नजर में मामला बिल्डर की लापरवाही का लग रहा है। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।