नोएडा

Noida: मां ने मच्‍छर की वजह से 11 दिन की बच्‍ची को रख दिया जलती हुई अंगीठी पर- देखें वीडियो

नोएडा के सेक्‍टर 49 के बरौला में सामने आया दिल दहला देने वाला मामला
बच्‍ची को नोएडा के सरकारी अस्पताल से दिल्‍ली किया गया रेफर
12 जुलाई को एक बेटी को जन्‍म दिया था ऑटो चालक की पत्‍नी ने

नोएडाJul 24, 2019 / 10:27 am

sharad asthana

Video: मां ने 11 दिन की बच्‍ची को रख दिया अंगीठी पर, मच्‍छर को बताया वजह

नोएडा। सेक्टर-49 बरौला में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक मां पर 11 दिन की मासूम बच्‍ची को जलाने का आरोप लगा है। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर में घुसे पड़ोसियों ने उसको नोएडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर गंभीर हालत को देखते हुए बच्‍ची को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है।
पड़ोसियों ने सुनी थी बच्‍ची के रोने की आवाज

शिकोहाबाद निवासी रामप्रेम सेक्‍टर-49 के बरौला में रहता है। वह ऑटो चलाता है। उसकी पत्‍नी रत्‍नेश ने 12 जुलाई को एक बेटी को जन्‍म दिया था। मंगलवार को सुबह रामप्रेम अपने काम पर चला गया। इसके बाद पड़ोसियों को नवजात बच्‍ची के रोने की आवाज सुनाई दी। घर से धुआं निकल रहा था। आवाज सुनकर लोग घर में पहुंचे तो देखा कि रत्‍नेश अंगीठी के पास खड़ी रो रही थी। जबक‍ि अंगीठी में उपले जल रहे थे। उन पर बच्‍ची को रखा गया था। गनीमत रही कि आग ज्‍यादा तेज नहीं थी। लोगों ने फौरन बच्‍ची को उठाया और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें

महिला का पीछा करते हुए सिंगापुर से नोएडा पहुंचा युवक बोला—मेरे अंदर तुम्हारे पति की आत्मा

मां ने नहीं किया बच्‍ची को बचाने का प्रयास

पड़ोसियों का आरोप है की मासूम बच्ची को उसकी मां ने जलाया है। प्रत्यक्षदर्शी अर्चना का कहना है कि मंगलवार सुबह जब घर से धुआं निकलता हुआ दिखा तो दरवाजा खोला। अंदर बच्‍ची जल रही थी, जबकि कमरे में मौजूद उसकी मां ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। इसके बाद पड़ोसियों ने बच्ची को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसको दिल्ली रेफर कर दिया। पड़ोसियों का कहना है की नवजात की मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें

बढ़ेंगी सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें, धोखाधड़ी के मामले में मुरादाबाद किया जाएगा तलब

पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया महिला को

इस मामले में डीएसपी नोएडा विमल कुमार सिंह ने कहा कि सुबह इस बारे में सूचना मिली थी। महिला से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं पाया गया। उसको पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि सुबह मच्छरों को भगाने के लिए उसने उपलों को जलाया था। उस दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Noida / Noida: मां ने मच्‍छर की वजह से 11 दिन की बच्‍ची को रख दिया जलती हुई अंगीठी पर- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.