छह अन्य लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव उधर, पीआईबी की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई कि छह अन्य लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी नई दिल्ली के मरीज के संपर्क में आए थे। उनको आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके सैंपल आगे की जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। इनके संपर्क में आने वालों की पहचान शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि ये छह लोग कहां के हैं और कौन हैं।
इटली से वापस आने की खुशी में दी थी पार्टी गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के सीएमओ (CMO) अनुराग भार्गव का कहना है कि दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला एक शख्स परिवार के साथ इटली गया था। वह दो दिन पहले ही इटली से वापस आया था। इस खुशी में उसने आगरा (Agra) में एक पार्टी दी थी। इसमें उसके बच्चों के साथ ही नोएडा के कई लोग भी शमिल थे। इटली से वापस आए उस शख्स की कोरोना वायरस (Corona Virus) जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसको दिल्ली के रिहैबिलिटेशन सेंटर में रखा गया है।
यह भी पढ़ें
Swine Flu के कारण मेरठ के स्कूल में की गई दो दिन की छुट्टी, चिकित्सकों ने दी ये हिदायत
जांच के लिए भेजे गए सैंपल उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित शख्स के बच्चों व पार्टी में शामिल कई लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्राथमिक जांच में उनमें कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। एक बच्चा नोएडा के सेक्टर-135 स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल में पढ़ता है। ऐहतियातन वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए भेजी गई है। स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही वार्षिक परीक्षा को टाल दिया गया है। स्कूल के 40 बच्चों के सैंपलों की जांच की गई है। उनको 28 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके अलावा शिव नादर स्कूल को 9 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह भी पढ़ें