नोएडा

Noida: सैमसंग ने 3000 कर्मचारियों के साथ शुरू किया काम

Highlights

लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली राहत
नोएडा में 620 कंपनियों को मिली मंजूरी
ग्रेटर नोएडा में 417 कंपनियों को अनुमति मिली

नोएडाMay 08, 2020 / 03:17 pm

sharad asthana

नोएडा। लॉकडाउन के तीसरे चरण में अब उद्योगों को भी राहत मिलने लगी है। गौतमु बुद्ध नगर में भी 1000 से ज्यादा कंपनियों को मंजूरी मिल गई है। इनमें से नोएडा में नोएडा में 620 और ग्रेटर नोएडा में 417 कंपनियों को काम शुरू करने की अनुमति मिली है। शुक्रवार को यूपी के शोविंडो नोएडा में सैमसंग कंपनी में काम शुरू हो गया। काफी दिन बाद यहां तीन हजार कर्मचारियों के साथ काम दोबारा शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें

लॉक डाउन में अकेले थे बुजुर्ग दम्पत्ति, 50वीं सालगिरह पर पुलिस फूल और केक लेकर पहुंची, तो भर आयीं आंखें

उद्योगों को फिर से पटरी पर लाने की कवायद

कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच में उद्योगों को बार फिर पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। शुक्रवार को नोएडा सेक्टर—81 स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में काम शुरू हो गया। लॉकडाउन के तीसरे चरण में 3000 कर्मचारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में काम शुरू हुआ। कर्मचारियों को बसों से कंपनी तक लाया गया। बता दें कि इस यूनिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने किया था। यह यूनिट 35 एकड़ में बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

Lockdown: सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए खोली शराब की दुकानें, शराबी पहुंचने लगे अस्पताल

शर्तों के साथ उद्योग चलाने की अनुमति

लॉकडाउन के 40 दिन बाद तीसरे चरण में कूछ छूट दी गई है। इसमें शर्तों के साथ उद्योगों को भी चलाने की इजाजत दे दी गई है। इसके तहत गौतम बुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब तक 1037 उद्योगों को शुरू करने की परमीशन मिल चुकी है। इसमें 620 यूनिट केवल नोएडा में ही हैं। इसके अलावा कई उद्यमियों को अभी अनुमति मिलनी बाकी है। करीब 2200 उद्यमियों ने नोएडा प्राधिकरण में कंपनी में फिर से काम शुरू करने के लिए अप्लाई किया है। बुधवार तक 620 उद्योगों में काम शुरू करने की सहमति मिल गई थी।

Hindi News / Noida / Noida: सैमसंग ने 3000 कर्मचारियों के साथ शुरू किया काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.