पाॅश सेक्टर में दो दिन से खड़ी थी आेला कैब लोगों ने देखा तो उड़ गये होश
यमुना एक्सप्रेस वे पर र्इ-चालान काटकर पुलिस ने किया ट्वीट
पिछले कुछ समय से यमुना एक्सप्रेस वे पर आेवर स्पीडिंग को लेकर अधिकारियों ने ठोस कदम उठाने की बात कहीं थी। इस पर अमल करते हुए अधिकारियों ने र्इ-चालान प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसमें पहला चालान 133 की स्पीड से भाग रही एक लग्जरी गाड़ी का जीरो प्वाइंट से नौ किलोमीटर की दूरी पर र्इ-चालान किया गया है। नोएडा पुलिस अधिकारियों ने यह चालान अपने नोएडा पुलिस ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। साथ ही लोगों से तेज स्पीड समेत अन्य यातायात नियमों को पालन करने की गुहार लगार्इ है।