नोएडा

Video: Noida Police ने भाई दूज पर इस महिला को दिया 15 लाख रुपये का ‘तोहफा’ तो निकल पड़े आंसू

Highlights

Delhi के ग्रेटर कैलाश में रहती हैं समरीती
Diwali की रात सेक्‍टर-47 में रिश्‍तेदारों के घर आई थीं
हाथ में पहनी हुई थी 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी

नोएडाOct 30, 2019 / 11:27 am

sharad asthana

नोएडा। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा (Noida) पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आया है। पुलिस ने भैया दूज (Bhai Dooj) के दिन मंगलवार शाम को एक महिला को 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी ‘गिफ्ट’ की। हीरे की अंगूठी मिलने के बाद महिला के आंसू निकल पड़े। वह और उसके परिजन पुलिसवालों का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे थे।
यह भी पढ़ें

Reality Check: प्रेमियों को अब घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी सुविधा के लिए योगी सरकार ने जारी किए ये नंबर!

दिवाली की रात गुम हुई अंगूठी

दरअसल, मामला दिवाली (Diwali) की रात का है। दिवाली की रात 27 अक्‍टूबर को समरीती मल्होत्रा सेक्‍टर-47 में अपने रिश्‍तेदारों के घर आई थीं। वह यहां पर दिवाली के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आई थीं। समरीती मल्होत्रा दिल्‍ली (Delhi) के ग्रेटर कैलाश में रहती हैं। उनके पति का नाम विशाल नाथ है। उन्‍होंने अपने हाथ में 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी पहनी हुई थी।
काफी तलाश के बाद भी नहीं मिली अंगूठी

जानकारी के अनुसार, समरीती ने कार्यक्रम के दौरान अंगूठी उतारकर अपने पास रख ली थी। दिवाली के प्रोग्राम में इतनी मगन हो गईं कि उनको अपनी अंगूठी भूल गईं। इस बीच अंगूठी कहीं गिर गईं। बाद में जब उन्‍हें अंगूठी की याद आई तो उनके होश उड़ गए। काफी देर तक उन्‍होंने और उनके परिजनों ने अंगूठी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें

Rampur: Police ने गरीब चौकीदार रहीस अहमद का मकान बनवाकर दिया दिवाली का अनमोल गिफ्ट

पुलिस ने दो दिन में ढूंढी अंगूठी

इसके बाद परिजनों ने सेक्‍टर-49 थाने में इस मामले में शिकायत दी। इसके आधार पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस मामले की छानबीन के लिए 28 अक्‍टूबर को घटनास्‍थल पर पहुंची। पुलिस ने वहां लोगों से पूछताछ की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने भैया दूज वाले दिन मंगलवार शाम को अंगूठी तलाशनी शुरू की। इस दौरान पुलिस को पार्क में फुलवारी के पास अंगूठी पड़ी मिली। पुलिस ने जब अंगूठी महिला को दी तो वह खुशी से रो पड़ीं। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने दो दिन में केस सॉलव कर दिया है। उन्‍हाेंने पुलिस को शुक्रिया भी कहा। नोएडा पुलिस ने इस मामले को अपने ट्व‍िटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है।

Hindi News / Noida / Video: Noida Police ने भाई दूज पर इस महिला को दिया 15 लाख रुपये का ‘तोहफा’ तो निकल पड़े आंसू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.