कोर्ट में चली गोली आैर फिर…
कांस्टेबल से बना था यह ढाई लाख का इनामी बदमाश, पुलिस ने किचन में किया ढेर
दिनदहाड़े चलती सड़क पर पुलिस ने ढार्इ लाख के इनामी बदमाश का किया शूट आउट
दिन दहाड़े भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुए इस शूटआउट में लगभग 80 राउंड फायरिंग हुई है। इस एनकाउंटर में ढाई लाख का इनामी बदमाश बलराज भाटी ढेर हो गया है। वहीं मौका पाकर उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे हैं। बदमाशों और पुलिस के बीच हुए फायरिंग में एक पुलिसकर्मी मौके से गुजर रहा एक बच्चा और युवक भी घायल हो गए। बलराज के ऊपर 3 दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है। बलराज का दिल्ली से सटे राज्य उत्तरप्रदेश, हरियाणा, और राजस्थान में काफी आतंक था।इस एनकाउंटर के बाद इन राज्यों की पुलिस भी राहत महसूस कर रही है।
एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स ने इस तरह किया फर्जीवाड़ा, जानकर चौंक जाएंगे आप
रेस्टाेरेंट के किचन में छिपकर कर रहा था फायरिंग आैर फिर
एसएसपी ने बताया की बलराज भाटी के नोएडा में होने के इनपुट मिले थे। उसके बाद हरियाणा एसटीपी, यूपी एसटीएफ़ और नोएडा पुलिस की टीम ने सेक्टर-41 में बरोला के पास घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास किया । बलराज और उसके दो साथियो ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। उसके दो साथी भागने में सफल रहे। जबकि पूर्व कांस्टेबल बलराज एक रेस्टाेरेन्ट में छिपकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। इस फायरिंग में पुलिस सिपाही, मौके से गुजर रहा अजय नाम का एक युवक और एक बच्चा गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवार्इ में बलराज भाटी भी ढेर हो गया।
वीडियो भी देखें-गंदगी हटाने के लिये निर्मल हिंडन अभियान
युवक के पीठ में लगी गोली मौके पर खड़ा बच्चा भी हुआ घायल
पुलिस आैर बदमाशों के बीच हुर्इ मुठभेड़ में करीब 80 राउंड फायरिंग हुर्इ। इस दौरान पुलिस जवान के साथ ही मौके से गुजर रहा एक युवक आैर बच्चा भी घायल हो गया। घायल अजय को पीठ में गोली लगी है। जिसे आनन फानन में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल बच्चे को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।