यह भी पढ़ें
उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे बसपा का भविष्य, दलित वोट बैंक की होगी परीक्षा
जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश
पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान रोहित कुमार (25) के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त का साथी अनिल कुमार (22) मौके से फरार हो गया था। जिसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इनके कब्जे से एक ई-रिक्शा, हीरो होण्डा स्पलेन्डर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये नगद, 1 अवैध देशी तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया है कि बरामद ई रिक्शा, मोटरसाइकिल व अन्य माल चोरी का है। पुलिस के अनुसार, बरामद मोटरसाइकिल पर दिल्ली के थाने में एमवी थेप्ट एक्ट में मामला दर्ज है। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।