नोएडा

मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद

Noida: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से एक ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, फोन, 10 हजार रुपये नगद, 1 अवैध देशी तमंचा, 2 कारतूस बरामद हुए हैं।

नोएडाNov 10, 2024 / 10:20 am

Sanjana Singh

Noida

Noida: नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने गोली लगने के बाद घायल हालत में गिरफ्तार किया है। वहीं, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया था, जिसको कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के वाहन भी बरामद हुए हैं।

नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना सेक्टर-142 पुलिस व सर्विलांस टीम सेन्ट्रल जोन द्वारा सेक्टर-145 के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि हिंडन पुस्ता रोड़ के किनारे दो संदिग्ध लोग खड़े हुए है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो बदमाश ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल के साथ पुस्ता के किनारे खड़े दिखाई दिये। जब पुलिस ने उन्हें टोका तो वो बदमाश भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे बसपा का भविष्य, दलित वोट बैंक की होगी परीक्षा

जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश

पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान रोहित कुमार (25) के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त का साथी अनिल कुमार (22) मौके से फरार हो गया था। जिसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इनके कब्जे से एक ई-रिक्शा, हीरो होण्डा स्पलेन्डर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये नगद, 1 अवैध देशी तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं।
पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया है कि बरामद ई रिक्शा, मोटरसाइकिल व अन्य माल चोरी का है। पुलिस के अनुसार, बरामद मोटरसाइकिल पर दिल्ली के थाने में एमवी थेप्ट एक्ट में मामला दर्ज है। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Noida / मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.