नोएडा

नोएडा में धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वाला गिरफ्तार, 139 एटीएम कार्ड, 1 बाइक बरामद

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 139 एटीएम कार्ड और 2540 रुपए बरामद किया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल होने वाली एक बाइक भी जब्त कर लिया है।

नोएडाAug 24, 2024 / 08:12 pm

Anand Shukla

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले आरोपी राहुल कुमार को पुरानी कोर्ट मार्केट में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अलग- अलग एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहा था।
इसको पकड़ने के लिए टीम का गठन कर पुलिस ने आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे। जिसके बाद राहुल कुमार की गिरफ्तारी की गई।

कंपनियों और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को निशाना बनाता था आरोपी

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राहुल कुमार कक्षा 3 तक बिहार में पढ़ा है और वहीं पर गाड़ी चलाता था। राहुल लगभग 2 साल से नोएडा में धोखाधड़ी का काम कर रहा था। ये आरोपी नोएडा में हबीबपुर थाना ईकोटेक -3 में किराए पर रहता है। ये ज्यादातर कंपनियों और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को अपना निशाना बनाता था।
यह भी पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में 1000 युवाओं को मिलेगी नौकरी, ये होनी चाहिए योग्यता

इस तरीके से करता था धोखाधड़ी

पुलिस ने बताया कि यह एटीएम मशीन के पास खड़े होकर उन व्यक्तियों का इन्तजार करता था, जो व्यक्ति कम पढ़े लिखे होते थे और जिन्हें एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना नहीं आता था। जब वो अपना एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन में पिन डालते थे तभी वो चुपके से इनका पिन देख लेता था और मदद के बहाने धोखे से उनका एटीएम अपने पास रखे दूसरे एटीएम से बदल देता था।

Hindi News / Noida / नोएडा में धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वाला गिरफ्तार, 139 एटीएम कार्ड, 1 बाइक बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.