नोएडा

VIDEO: मिनटों में इस तरह उड़ा देते थे वाहन और फिर देते थे बड़ी वारदात को अंजाम

Highlights
. लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग पकड़ा. पुलिस ने 5 बदमाश किए गिरफ्तार. एक आरोपी अभी भी फरार

नोएडाSep 16, 2019 / 05:07 pm

virendra sharma

नोएडा. सेक्टरों और बाजारों में वाहन और मोबाइल लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का थाना फेज-3 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में सेक्टर-63 से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो मोटर साइकिल, एक स्कूटी, 24 मोबाइल फोन और चार चाकू बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फुरकान, मानचंद, शाहनवाज उर्फ शानू, फरहान, आदिल उर्फ सूरज उर्फ दीपक और अमन भदौरिया को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उनका 6 लोगों का गैंग है। उसमें अमन, फुरकान उर्फ मानचन्द व फरहान दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में सेक्टरों और कंपनी के बाहर वाहन चोरी करने के लिये रेकी कर स्थान चिहिन्न करते थे। अपनेे वाहनों को कंपनी के बाहर खड़े कर अंदर चले जाते थे। उसी दौरान मौका पाकर ये वाहनों चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये चेहरे पर कपड़ा बांध लेते थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे चोरी किये गयेे वाहनों से ही आने जाने वाले व्यक्तियों के मोबाइल फोन आदि लूटतेे थे।
एसपी सिटी ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से एनसीआर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई लूट और चोरी की लगभग दस वारदातों का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि शाहनवाज पर गाजियाबाद के विजयनगर में 4, फुरकान, आदिल और अमन भदौरिया पर के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज हैं। अमन भदौरिया पर नोएडा के थाना सेक्टर-24 में एक पॉक्सो एक्ट का भी मामला दर्ज है।

Hindi News / Noida / VIDEO: मिनटों में इस तरह उड़ा देते थे वाहन और फिर देते थे बड़ी वारदात को अंजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.