नोएडा

यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में फिर एक बदमाश को किया पस्त

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल
शातिर का आपराधिक इतिहास का लेखा जोखा तैयार करने में जुटी पुलिस

नोएडाDec 11, 2019 / 01:12 pm

Iftekhar

 

नोएडा. पुलिस और वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी का एक लैपटॉप, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें: देवबंदी मुस्लिम धर्मगुरु ने नगरिकता संशोधन बिल पास होने पर की कड़ी निंदा

पैर में गोली लगने से घायल बदमाश कृष्णा पुत्र कान्ता राव को सैक्टर 20 थाने की पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कृष्णा शातिर चोर है, जो गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी करता है। एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सेक्टर 29 मैं घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की। इस दौरान सेक्टर 29 के चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर आता हुआ कृष्णा दिखा। जब पुलिस ने उसे गिरफ़्तार करने के लिए रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वहीं गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- पानीपत MOVIE के खिलाफ जाटों ने प्रदर्शन, पुलिस ने मॉल में शो को कराया बंद

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कृष्णा पुत्र कान्ता राव मूल रूप से सलेम दादिकाबेटी तमिलनाडू का रहने वाला है। इस समय दिल्ली की मदनपुर खादर जेजे कालोनी में रह रहा है। ये एक शातिर किस्म का चोर है, जो गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी करता था। सेक्टर 20 थाने में कृष्णा के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और ये कई थानो से वांछित चल रहा है। पुलिस अब इसके आपराधिक इतिहास लेखा जोखा तैयार करने में जुट गई है।

Hindi News / Noida / यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में फिर एक बदमाश को किया पस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.