यह भी पढ़ें
Muzaffarnagar: बवाल के बाद मदरसे में हुई मीटिंग, मौलाना बोले- आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी- देखें वीडियो
ये हैं आरोपियों के नाम आरोपियों के नाम आस मोहमद, इमरान खान, वसीम, अति मोहमद और शोएब हैं। इनको थाना फेज -3 पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने www.bharatfinancepvtltd.in के नाम से कंपनी बना रखी थी। वेबसाइट के जरिये ये लोगों को पांच पर्सेंट कमीशन पर लोन दिलवाने का झांसा देते थे। उसके बाद ये कॉल करके फाइल चार्ज और प्रोसेसिंग फीस के बहाने उनको ठग लेते थे। बाद में आरोपी मोबाइल नंर व पता बदलकर चंपत हो जाते थे। यह भी पढ़ें