नोएडा

Noida: इस कंपनी से लोन लेने वाले हो जाएं सावधान- देखें वीडियो

Highlights

Noida पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
3 मोबाइल फोन और 2 कंप्‍यूटर समेत फर्जी मोहर बरामद
फर्जी कंपनी बनाकर लोन दिलाने के नाम पर ठग रहे थे लोगों को

नोएडाDec 27, 2019 / 01:10 pm

sharad asthana

नोएडा। लोन दिलाने के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा करने वाली फाइनेंस कंपनी का नोएडा (Noida) पुलिस (Police) ने भंडाफोड़ किया है। थाना फेस-3 पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 3 मोबाइल फोन, 2 कंप्‍यूटर, 9 एटीएम कार्ड और फर्जी मोहर व दस्तावेज बरामद किए हैं। ये ठग एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को जल्दी व कम कमीशन में लोन दिलाने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा किया करते थे।
यह भी पढ़ें

Muzaffarnagar: बवाल के बाद मदरसे में हुई मीटिंग, मौलाना बोले- आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी- देखें वीडियो

ये हैं आरोपियों के नाम

आरोपियों के नाम आस मोहमद, इमरान खान, वसीम, अति मोहमद और शोएब हैं। इनको थाना फेज -3 पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने www.bharatfinancepvtltd.in के नाम से कंपनी बना रखी थी। वेबसाइट के जरिये ये लोगों को पांच पर्सेंट कमीशन पर लोन दिलवाने का झांसा देते थे। उसके बाद ये कॉल करके फाइल चार्ज और प्रोसेसिंग फीस के बहाने उनको ठग लेते थे। बाद में आरोपी मोबाइल नंर व पता बदलकर चंपत हो जाते थे।
यह भी पढ़ें

Meerut: जुमे की नमाज से पहले पीएसी और आरएएफ के हवाले हुआ जिला, इंटरनेट बंद

मेरठ के रहने वाले हैं 4 आरोपी

एसपी सिटी (SP City) नोएडा अंकुर अग्रवाल का कहना है कि आरोपी जल्दी व 5% कमीशन पर लोन दिलाने का झांसा दिया करते थे। शिकायत के बाद पुलिस ने सेक्टर-70 के जैदी अपार्टमेंट से इन पांचों को धर दबोचा। इनमें से चार मेरठ (Meerut) और एक मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) का रहने वाला है। ये बहुत लोगों को अपने फर्जीवाड़े का निशाना बना चुके हैं।

Hindi News / Noida / Noida: इस कंपनी से लोन लेने वाले हो जाएं सावधान- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.