नोएडा

Lockdown बढ़ने के बाद बदला गया सब्जी मंडी का समय, जानिये शेडयूल

Highlights
. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर बदला गया मंडी खोलने का समय. फल-सब्जी मंडी के अस्थाई निर्माणों पर चला बुलडोजर

नोएडाApr 14, 2020 / 10:35 am

virendra sharma

नोएडा। फेस-टू स्थित फल व सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर मंगलवार को मंडी समिति और पुलिस की संयुक्त टीम ने अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया और आढ़तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना की जांच शुरू, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट

नोएडा और आसपास के इलाकों में फल और सब्जी की सप्लाई नोएडा की फेस टू स्थित मंडी से होती है। मंडी में सुबह से ही खरीदारों का तांता लगना शुरू हो जाता है। जिसके चलते यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। हालांकि मंडी में आढ़त की दुकानों के सामने कारोबारियों ने खरीददारी के लिए गोला बनाया गया है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। मंडी की भीड़-भाड़ वाली तस्वीरे जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मंडी समिति और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंडी में लगने वाले अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया गया। जिन कारोबारियों ने दुकानों के बाहर अस्थायी कब्जा कर रखा था, उसे भी हटा दिया गया।
मंडी समिति की अधिकारियों ने मीटिंग की। मंडी व्यापार समिति के अध्यक्ष मांगेराम शर्मा ने बताया कि मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मंडी रात के समय खुलेगी। फेस—टू मंडी अब देर रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक खुलेगी। कारोबारियों सब्जी और फलों की खरीदारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह के समय मंडी में छोटे कारोबारियों के साथ स्थानीय लोगों को भी जमावड़ा लग जाता है। ऐसे में समिति ने रात 12 से सुबह छह बजे तक मंडी खोलने का निर्णय लिया है।
देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया था। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें

WEST UP के 12 जिलों में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 79 मरीज

Hindi News / Noida / Lockdown बढ़ने के बाद बदला गया सब्जी मंडी का समय, जानिये शेडयूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.