नोएडा

अमेरिका और ईरान में बढ़ती टेंशन से पेट्रोल व डीजल के भाव में अभी नहीं आएगी कमी, आज भी बढ़ी कीमतें

Highlights
. अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उछाल की वजह से बढ़ रही कीमतें . नए साल में छठे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा . देश के चार महानगरों में भी बढ़े दाम
 

नोएडाJan 06, 2020 / 01:33 pm

virendra sharma

नोएडा। अमेरिका और ईरान के बीच चल रही टेंशन के चलते पेट्रोल व डीजल (Noida Petrol Diesel Price) के दाम में बढ़ोतरी जारी है। सोमवार को नोएडा में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। डीजल के दाम अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
आईओसीएल (Indian Oil Corporation Ltd) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 75.69 रुपये, कोलकाता में 78.28 रुपये, मुंबई में 81.28 रुपये और चेन्नई मेंं 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 78.64 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में भी इजाफा किया गया है। दिल्ली और कोलकाता में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल 68.68 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 71.04 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, मुंबई में डीजल 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 72.02 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 72.58 रुपये प्रति लीटर दाम हो गए हैं।
Noida Petrol diesel price

नोएडा में पेट्रोल 76.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.95 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। बीते पांच दिनों में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 67 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
Noida Petrol Diesel

01/06/2020 76.79 68.95
01/05/2020 76.67 68.78
01/04/2020 76.60 68.67
01/03/2020 76.52 68.52
01/02/2020 76.46 68.39
01/01/2020 76.40 68.28

Hindi News / Noida / अमेरिका और ईरान में बढ़ती टेंशन से पेट्रोल व डीजल के भाव में अभी नहीं आएगी कमी, आज भी बढ़ी कीमतें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.