scriptPetrol व Diesel के दाम में गिरावट, 10 दिन में डीजल हुआ 1.45 रुपये सस्ता, जानिए पेट्रोल के भाव | noida petrol and diesel price today 24 january | Patrika News
नोएडा

Petrol व Diesel के दाम में गिरावट, 10 दिन में डीजल हुआ 1.45 रुपये सस्ता, जानिए पेट्रोल के भाव

Highlights
. बढ़ोतरी के बाद Petrol व Diesel के दाम में गिरावट जारी. पेट्रोल के दाम में 17 पैसे और डीजल के दाम में 25 पैसे की कटौती . अर्तराष्ट्रीय मार्केट में लगातार दिखाई दे रही कमी
 

नोएडाJan 24, 2020 / 10:36 am

virendra sharma

petrol-diesel_.jpg
नोएडा। Petrol व Diesel के दाम में शुक्रवार को कमी देखने को मिली हैं। नोएडा में पेट्रोल के दाम में 17 पैसे और डीजल के दाम में 25 पैसे की कटौती की गई है। इसके अलावा देश के चारों महानगरों में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। जिसके बाद दिल्ली 74.43 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.04 रुपये प्रति लीटर और मुंबई 80.03 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद 77.31 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। दिल्ली और कोलकाता में डीजल 67.61 रुपये प्रति लीटर और 69.97 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, मुंबई में 70.88 और चेन्नई में 71.43 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
नोएडा में पेट्रोल 75.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.88 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। अमेरिका—ईरान के बीच हुए तनाव के बाद पेट्रोल व डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन, एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। 10 जनवरी से शुक्रवार 24 जनवरी तक पेट्रोल के दाम में 1.20 और डीजल के दाम में 1.45 पैसे की कमी आ गई है।
Noida Petrol Diesel

01/24/2020 75.80 67.88
01/23/2020 75.97 68.13
01/22/2020 76.10 68.32
01/21/2020 76.10 68.32
01/20/2020 76.23 68.53
01/19/2020 76.32 68.72
01/18/2020 76.45 68.88
01/17/2020 76.57 69.04
01/16/2020 76.68 69.19
01/15/2020 76.8 69.34
01/14/2020 76.8 69.34
01/13/2020 76.87 69.34
01/12/2020 76.95 69.39
01/11/2020 77.04 69.45
01/10/2020 77.00 69.33

Hindi News / Noida / Petrol व Diesel के दाम में गिरावट, 10 दिन में डीजल हुआ 1.45 रुपये सस्ता, जानिए पेट्रोल के भाव

ट्रेंडिंग वीडियो