नोएडा

Noida: डेयरी से दूध ले जाते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल- देखें Video

Highligts

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा Video
थाना प्रभारी ने चोरी के आरोपों से किया इंकार
CCTV कैमरे में कैद हुई यह घटना

नोएडाJan 21, 2020 / 10:34 am

sharad asthana

नोएडा। अपराध पर लगाम लगाने के लिए तैनात की गई पुलिस (Police) पर गंभीर आरोप लगा है। पुलिसकर्मियों का एक वीडियो (Video) वायरल (Viral) हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी डेयरी से दूध के पैकेट ले जाता दिख रहा है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने डेयरी से दूध के पैकेट चोरी किए हैं। थाना प्रभारी ने चोरी के आरोपों से इंकार किया है। उनके अनुसार, वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें

Muzaffarnagar: खेत में किसान को मिली 60 कुंतल की तोप- देखें Video

19 जनवरी की सुबह की है वीडियो

मामला थाना फेज-टू के गांव गेझा का है। वहां पीसीआर (PCR) वैन के पुलिसकर्मी एक डेयरी से दूध की थैली ले जाते हुए सीसीटीवी (CCTV) के कैमरे में कैद हो गए हैं। उन पर दूध चोरी करने का आरोप लगाते हुए विडियो तेजी से वायरल कि जा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के कारण पुलिसकर्मियों पर एक बार‍ फिर उंगली उठने लगी हैं। घटना 19 जनवरी की सुबह 4:50 की है। वीडियो में दिख रहा है कि पीसीआर नंबर-52 डेयरी पर आकर रुकती है। इसमें सवार एक पुलिसकर्मी डेयरी के पास खड़ा हो जाता है। इस दौरान पुलिसकर्मी चारों तरफ देखता है और दूसरा दूध की थैली ले जाता है। यह घटना पास के ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें

एडीजी की टीमों ने ताबड़तोड़ लूट करने वाले 6 बदमाश पकड़े, दिया 75 हजार का इनाम, देखें वीडियो

यह कहा थाना प्रभारी ने

इस बारे में फेज-टू थाना प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि यह मामला चोरी का नहीं है। अक्‍सर पुलिसकर्मी उस दुकान से दूध लेते हैं। घटना वाले दिन दुकानदार वहां नहीं था। पुलिसकर्मियों ने चाय बनवाने के लिए दो पैकेट दूध लिया था। बाद में इसके पैसे दुकानदार को दे दिए गए थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गलत तरीके से पेश कियास जा रहा है। इस बारे में अभी किसी ने चोरी की शिकायत नहीं दी है।

Hindi News / Noida / Noida: डेयरी से दूध ले जाते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल- देखें Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.