यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने स्वयं सहायता समूहों को दिए 445.92 करोड़ रूपये, कहा- महिला सशक्तिकरण के लिए इनकी अहम भूमिका नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने पर्थला चौक पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर निर्माण की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए मेसर्स श्री मंगलम बिल्डकॉन लिमिटेड का चयन किया गया है। 80.53 करोड़ की लागत से बनने वाले 697 मीटर लंबे 06 लेन वाले फ्लाई ओवर के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा होगी।
इस फ्लाई ओवर के बनने के बाद सेक्टर-51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 के निवासियों को यातायात में काफी सुगतमता होगी। इसके अलावा दिल्ली से सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ व ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाने के लिए उस चौराहे पर बिना लाल बत्ती के सीधे पहुंचा जा सकता है। इसके निर्माण से ग्रेटर-नोएडा वेस्ट में रहने वाले कई लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली और सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले लोगों को सिग्नल फ्री यातायात मिलेगा।