bell-icon-header
नोएडा

दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी बनेेगा सिग्नेचर ब्रिज, 2021 में ही भर सकेंगे फर्राटा

Highlights
– नोएडा के पर्थला चौक पर बनेगा सिग्नेचर ब्रिज
– 697 मीटर लंबा छह लेन का होगा फ्लाई ओवर
– 80.53 करोड़ रुपए की आएगी लागत

नोएडाDec 19, 2020 / 10:06 am

lokesh verma

नोएडा. दिल्ली के सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाने वाले लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण ने सिग्नल फ्री आवागमन की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए एमपी-3 मार्ग के पर्थला चौक पर फ्लाई ओवर बनाने का फैसला किया है। 697 मीटर लंबे इस फ्लाई ओवर के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। इस परियोजना पर 80.53 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सीईओ ने निर्धारित दिसंबर-2021 तक इस परियोजना को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने स्वयं सहायता समूहों को दिए 445.92 करोड़ रूपये, कहा- महिला सशक्तिकरण के लिए इनकी अहम भूमिका

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने पर्थला चौक पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर निर्माण की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए मेसर्स श्री मंगलम बिल्डकॉन लिमिटेड का चयन किया गया है। 80.53 करोड़ की लागत से बनने वाले 697 मीटर लंबे 06 लेन वाले फ्लाई ओवर के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा होगी।
https://youtu.be/9rct1BZ-hM0
इस फ्लाई ओवर के बनने के बाद सेक्टर-51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 के निवासियों को यातायात में काफी सुगतमता होगी। इसके अलावा दिल्ली से सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ व ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाने के लिए उस चौराहे पर बिना लाल बत्ती के सीधे पहुंचा जा सकता है। इसके निर्माण से ग्रेटर-नोएडा वेस्ट में रहने वाले कई लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली और सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले लोगों को सिग्नल फ्री यातायात मिलेगा।
यह भी पढ़ें- पर्यटकाें को मिलेगी सही जानकारी, अयोध्या का इतिहास बताएंगे प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड

Hindi News / Noida / दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी बनेेगा सिग्नेचर ब्रिज, 2021 में ही भर सकेंगे फर्राटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.