नोएडा

अब सरकारी स्कूलों की भी बदलेगी तस्वीर, Hi-tech तरीके से होगी पढ़ाई

अब प्राइवेट के साथ- साथ सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भी मिलेंगी बहतरीन सुविधाएं।

नोएडाJan 09, 2018 / 05:33 pm

sharad asthana

नोएडा। हार्इटेक शहर नोएडा में अब प्राइवेट के साथ- साथ सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भी पढ़ार्इ से लेकर बेहतरीन सीटें, टॉयलेट और पानी की व्यवस्था की जाएंगी। यह व्यवस्था सरकार के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉंसिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत निजी कंपनियों द्वारा किया जाएगा। इसके तहत शहर की दो बड़ी कंपनियों ने प्रशासन के साथ सीएसआर के तहत एमओयू साइन कर 46 स्कूलों को गोद ले लिया है।
46 माध्यमिक स्कूलों में कराएंगे ये काम

सीएसआर के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं सरकारी स्कूलों में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ दो बड़ी कंपनियों ने एमओयू साइन किया है। ताकि जनपद के सरकारी स्कूल के बच्चे गुणात्मक रूप से शिक्षा प्राप्त कर सकें। बुनियादी सुविधाओं में उनको पीने के लिए मिनिरल वॉटर, सुलभ शौचालय, बैठने के लिए अच्छे बैंच आदि की सुविधा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि दोनों कंपनियों के द्वारा विकास से जुड़े जो कार्य चिन्हित स्कूलों में किए जाएंगे। उसके लिए आरईएस संस्था के द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के सरकारी स्कूलों में जिला प्रशासन के द्वारा प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से सीएसआर के तहत जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं वह अपने आप में महत्वपूर्ण हैं और इन कार्यों से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा में अवश्य रुप से गुणात्मक सुधार होगा।
 

स्कूलों पर खर्च होंगे एक करोड़ 30 लाख रुपये

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि नोएडा के गांव आैर बस्ती के क्षेत्रों में बने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को सुधारने आैर उनके लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो कंपनियों ने अभी 46 स्कूलाें को गोद लिया है। इन स्कूलों पर डीएलएफ आैर पावर ग्रिड कारपोरेशन कंपनी द्वारा एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जिससे कंपनी बच्चों के लिए आरआे का पानी, टाॅयलेट, फर्नीचर की व्यवस्था करेंगी। इतना ही नहीं स्कूल में खराब पड़ी बाउंड्री वाॅल से लेकर पार्क तक की व्यवस्था भी करेंगी।

Hindi News / Noida / अब सरकारी स्कूलों की भी बदलेगी तस्वीर, Hi-tech तरीके से होगी पढ़ाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.