सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन पर हुई छेड़छाड़ मामला नोएडा सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन पर रविवार सुबह का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती एक मीडिया हाउस में कार्यरत है। रविवार सुबह करीब 8 बजे वह अपनी सहेली के याथ सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर उतरी थी। पुलिस काे दी शिकायत के अनुसार, रविवार सुबह युवती अपनी सहेली के साथ मेट्रो स्टेशन के गेट एक से बाहर निकली था। उस दौरान गेट के बाहर एक युवक आल्टो कार में बैठा था। युवक ने दोनों युवतियों को देखकर अश्लील इशारें करने शुरू कर दिए। इसके साथ ही वह उन्हें अपने पास बुलाने लगा। युवतियों ने उसकी हरकत को नजरअंदाज को कर दिया और ऑफिस की तरफ जाने लगीं। युवक ने उनाक पीछा करना शुरू कर दिया। यह देखकर युवतियां शिकायत करने के लिए सेक्टर 19 पुलिस चौकी पहुंच गई। दोनों को पुलिस चौकी में जाता देख आरोपी वहां से भाग गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला इस मामले में कोतवाली सेक्टर 20 ने युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार नंबर की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।