ये सुविधाएं मिलेंगी एनएमआरसी एक्वा लाइन के सेक्टर-76 और परी चौक मेट्रो स्टेशन को पिंक मेट्रो स्टेशन के तौर पर डेवलप करेगा। इन मेट्रो स्टेशन की कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी। दोनों स्टेशनों पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। दोनों मेट्रो स्टेशनों को गुलाबी रंग में रंगे होने की वजह अलग से ही पहचान लिया जाएगा। इन स्टेशनों पर बच्चों को स्तनपान कराने के लिए रूम, डायपर बदलने, मेकअप और चेंजिंग रूम की सुविधा भी मिलेगी। यहां पूरा महिला स्टाफ तैनात करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें
Ghaziabad में Coronavirus से बचने के लिए अपनाया अनोखा तरीका
कई जगह लगे बोर्ड एक्वा लाइन का सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन पर यह तैयारी दिख रही है। स्टेशन की कई दीवारें पिंक हो चुकी हैं। कई जगह पिंक स्टेशन के बोर्ड भी लग चुके हैं। परी चौक मेट्रो स्टेशन पर भी इसकी झलक दिख रही है। 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी इन मेट्रो स्टेशन का लोकार्पण करेंगी। यह भी पढ़ें