नोएडा

NOIDA METRO में नौकरी की भरमार, सैलरी से लेकर आवेदन की जानिये पूरी प्रक्रिया

खबर की खास बातें:—
1. नोएडा मेट्रो में 199 पदों पर होनी हैं भर्ती 2. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अनुबंध पर होगी भर्ती

नोएडाAug 20, 2019 / 12:11 pm

virendra sharma

नोएडा. NOIDA Metro Rail Recruitment 2019: Broadcast Engineering Consultants India Limited (BECIL) ने नोएडा मेट्रो में ऑफिस असिस्टेंट, स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट आदि के 199 पदों पर आवेदन जारी किए हैं। आवेदक 21 अगस्त 2019 तक आवेदन कर सकतेे है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में अनुबंध (Contractual) पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर 22 जुलाई 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2019 है।
आयु सीमा

18 से 32 साल

इन पदों पर होगी भर्ती पद

स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर-………. 09
ऑफिस असिस्टेंट-…………………….. 01
जूनियर इंजीनियर (सिविल)-………….. 04

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-……… 12

जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)-…………. 04
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)- ……..15
कस्टमर रिलेशन अंसिस्टेंट-…………….. 16
मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिक)-….. 90
मेंटेनर (रेफ्रिजिरेटर और एसी मैकेनिक)-.. 07
मेंटेनर (फीटर)- …………………………..09
मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन)- …………………29
अकाउंट्स असिस्टेंट- …………………….03
सैलरी- प्रतिमाह (फिक्स)

स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- …………35 हजार रुपये
ऑफिस असिस्टेंट-…………………… ….30 हजार रुपये

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- …………35 हजार रुपये
अकाउंट्स असिस्टेंट-……………………… 30 हजार रुपये
कस्टमर रिलेशन अंसिस्टेंट- ……………….30 हजार रुपये

मेनटेनर- …………………………………….25 हजार रुपये
यह है योग्यता-

ऑफिस असिस्टेंट- बीसीए/बीबीए
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रन ऑपरेटर- साइंस में स्नातक व इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल/मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस/आईटी/Com साइंस या बीटेक
कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट- ग्रेजुएशन
जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल- बीटेक या इल्कट्रिकल में 3 साल का डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर/मैकेनिकल- बीटेक या मैकेनिकल में 3 साल का इंजीनियरिंग
जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रॉनिक्स- बीटेक या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर/सिविल- बीटेक या सिविल में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेनटेनर (इलेक्ट्रीशियन)- इलेक्ट्रीशियन/आईटीआई
मेनटेनर (फिटर)-फिटर/आईटीआई
मेनटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिक)- इलेक्ट्रो मैकेनिक/आईट/आईटीआई/टीवी एंड रेडियो
मेनटेनर / रेफ्रिजिरेटर एंड एसी मैकेनिक – Ref &AC/ITI
अकाउंट असिस्टेंट- ग्रेजूऐशन या सीए/ICWA

Hindi News / Noida / NOIDA METRO में नौकरी की भरमार, सैलरी से लेकर आवेदन की जानिये पूरी प्रक्रिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.