राजस्व अर्जित करना मुख्य उद्देश्य एनएमआरसी एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि, नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के मेट्रो ट्रेन के कोच को किराये पर लेकर आप बर्थडे, एनिवर्सरी या और भी कोई इवेंट सेलिब्रेट करने का नया एक्सपीरियंस ले सकते हैं। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की इस नई पॉलिसी का उद्देश्य किराए के अलावा दूसरे तरीकों से भी राजस्व अर्जित करने का है। इसके अलावा इस पहल के जरिए एक्वा लाइन को प्रोमोट करना भी है।
यह भी पढ़ें
जालौन में टायलेट पर लिखा मुगल बादशाहों का नाम माहौल गरमाया, दो पर मुकदमा दर्ज
जानें कैसे मिल सकती है यह सुविधा इस पॉलिसी में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के तहत बुकिंग किया जा रहा है। लोग इसके लिए मेट्रो की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। 20 हजार रुपए सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी। जिसे वापस कर दिया जाएगा। आवेदनकर्ता के लिए दो सुविधा दी गई है। यदि वह चलती मेट्रो में अपना जन्मदिन मनाना चाहते हैं तो वह मेट्रो संचालन के समय पार्टी कर सकते हैं। यदि वह नान आपरेशनल के समय पार्टी करना चाहते हैं तो रात 11 बजे सुबह 2 तक पार्टी कर सकते हैं। एक पार्टी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते। इसमें बच्चों व बुजुर्ग सभी को शामिल किया गया है। पार्टी में आने वाले लोगों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा इसके बाद मेट्रो के नियमों का पालन करना होगा। यह भी पढ़ें
UP Budget 2022 : यूपी बजट में पश्चिमी यूपी को मिले कई तोहफे, जनता के खिले चेहरे
नोएडा मेट्रो का कोच बुक करें एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि, इस साल अप्रैल में जब स्थिति सामान्य हुई तो बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। सेलिब्रेशंस ऑन व्हील्स इनिशिएटिव के तहत कोई भी व्यक्ति जन्मदिन, शादी की सलगिरह या इस तरह का कोई विशेष दिन मनाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का कोच बुक करा सकता है। कैसे करें बुक जानें एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि, मूविंग अनडेकोरेटेड कोच में सेलिब्रेशन का एक घंटे का किराया 8,000 रुपए है। स्टेशन पर रुकी ट्रेन के लिए यह 5,000 रुपए है। डेकोरेटेड कोच में रनिंग ट्रेन के लिए हर घंटे 10,000 रुपए और स्टेशन पर रुकी ट्रेन के लिए 7,000 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें टैक्स शामिल नहीं है। ट्रेन में अधिकतम चार कोच बुक किए जा सकते हैं। इसके लिए 15 दिन पहले आवेदन करना होगा।
50 फीसदी डिस्काउंट एनएमआरसी के मुताबिक बुकिंग फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व आधार पर होगी। लोगों की संख्या ज्यादा होने पर दो कोच बुक किए जा सकते हैं। एनएमआरसी के स्टाफ को 50 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।
इवेंट कैंसल कराने पर 75 फीसदी रिफंड अगर आप इवेंट से सात दिन पहले कैंसल करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट का 75 फीसदी रिफंड मिलेगा। पांच दिन पहले बुकिंग कैंसल कराने पर 50 फीसदी, तीन दिन पहले कैंसल करने पर 25 फीसदी रिफंड मिलेगा। अगर आप तीन दिन के समय रहते बुकिंग कैंसल करेंगे तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा। बुकिंग कैंसल करने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा।