scriptराजस्‍थान चुनाव: किसान के बेटे ने रानी को हराकर दिया मायावती को जीत का तोहफा- देखें वीडियो | Noida Joginder Singh Awana Win In Rajasthan Assembly Election 2018 | Patrika News
नोएडा

राजस्‍थान चुनाव: किसान के बेटे ने रानी को हराकर दिया मायावती को जीत का तोहफा- देखें वीडियो

नोएडा के झुंडपुरा निवासी जोगिंदर सिंह अवाना ने राजस्‍थान चुनाव में नदबई विधानसभा सीट से पर्यटन मंत्री महारानी कृष्णेंद्र कौर को हराया है

नोएडाDec 12, 2018 / 02:49 pm

sharad asthana

Joginder Singh Awana

राजस्‍थान चुनाव: किसान के बेटे ने रानी को हराकर दिया मायावती को जीत का तोहफा

नोएडा। शहर के लाल ने भी राजस्‍थान में हुए चुनाव में झंडा गाड़ा है। नोएडा के किसान के बेटे जोगिंदर सिंह अवाना ने राजस्‍थान में हुए चुनाव में वहां की पर्यटन मंत्री महारानी कृष्णेंद्र कौर को हराया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़े जोगिंदर सिंह अवाना ने इस जीत के साथ ही पार्टी प्रमुख मायावती को भी जीत का तोहफा दिया है।
यह भी पढ़ें

रामगोपाल यादव ने किया खुलासा, सपा इस दल के साथ गठबंधन करके बनाएगी सरकार

बसपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव

नोएडा देहात मोर्चा से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले जोगिंदर सिंह अवाना ने बसपा के टिकट पर राजस्थान की नदबई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उनके सामने राजस्थान की पर्यटन मंत्री महारानी कृष्णेंद्र कौर (दीपा) मैदान में थीं। आपको बता दें कि कृष्णेंद्र कौर इस सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुकी हैं। इतना ही नहीं वह राजा मानसिंह की बेटी हैं मतलब महारानी हैं। ऐसे में एक किसान के बेटे के लिए महारानी को हराना आसान नहीं था लेकिन वह मायावती के भरोसे पर खरे उतरे। झुंडपुरा गांव के मूल निवासी जोगेंद्र को इस चुनाव में 50976 वोट मिले जबकि महारानी को 46882 वोट मिले। उन्‍होंने महारानी कृष्णेंद्र कौर( दीपा) को 4094 वोट से हराया।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर का यह नेता बनेगा राजस्‍थान का मुख्‍यमंत्री!

देहात मोर्चा से शुरू किया था राजनीतिक करियर

नोएडा के एक किसान परिवार में जन्मे जोगिंदर अवाना ने करीब ढाई दशक पहले देहात मोर्चा से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए। वह काफी समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे और विधान परिषद के लिए स्नातक क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ा। उसमें वह हार गए थे। इसके बाद में उन्‍होंने कांग्रेस से नोएडा विधानसभा के लिए टिकट मांगा था लेकिन उन्‍हें टिकट नहीं मिला। उत्‍तर प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले जोगिंदर सिंह अवाना बसपा में शामिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें

Assembly Election Result 2018: करारी हार के बाद भाजपा को लगेगा बड़ा झटका, दो पूर्व मंत्री जाएंगे बसपा में!

नदबई से लड़े हैं चुनाव

राजस्‍थान चुनाव में पार्टी ने उन्हें नदबई विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। यूपी विधानसभा के चुनावों से एक साल पहले तक उन्‍होंने अमरोहा के हसनपुर विधानसभा सीट में भी संभावना तलाशी थी। करीब डेढ़ साल पहले उन्‍होंने राजस्थान के नदबई में काम शुरू कर दिया था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अवाना के समर्थन में नदबई में एक जनसभा को संबोधित किया था। आपको बता दें क‍ि राजस्‍थान में बसपा को कुल 6 सीटें मिली हैं।

Hindi News / Noida / राजस्‍थान चुनाव: किसान के बेटे ने रानी को हराकर दिया मायावती को जीत का तोहफा- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो