6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

10 लाख रुपये प्रतिदिन जुर्माना! जेवर एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी पर क्यों भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ?

Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी को करोड़ों रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। यह कार्रवाई सीएम योगी के आदेश के बाद की जा रही है।

2 min read
Google source verification
जेवर एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी पर क्यों भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ?

Noida Jewar Airport: नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी पर योगी सरकार ने जुर्माना लगाया है। एयरपोर्ट जब तक चालू नहीं हो जाता, तब तक कंपनी को हर दिन ₹10 लाख का जुर्माना भरना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सख्त कार्रवाई को मंजूरी दी है।

रियायत समझौते के तहत लगा भारी जुर्माना

इस जुर्माने की वजह रियायत समझौता (Concession Agreement) है, जिसके तहत निर्माण कार्य में देरी होने पर ठेकेदार पर दंड का प्रावधान है। पहले से तय डेडलाइन को पूरा न कर पाने की वजह से अब कंपनी पर रोजाना जुर्माना लगाया जा रहा है।

6 महीने की देरी, दो डेडलाइन हो चुकी हैं फेल

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन तय समय से करीब छह महीने देरी से चल रहा है। पहले दो संभावित डेडलाइन निकल चुकी हैं, जिसके बाद अब सरकार ने जुर्माना लागू किया है। अधिकारियों के अनुसार, मई के अंतिम सप्ताह तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना है। इसके बाद रनवे पर विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ जाएगा ये नेशनल हाईवे, कई जिलों-गांवों को होगा बड़ा फायदा

कोविड-19 के कारण हुई देरी

पहले हवाई अड्डे का संचालन सितंबर 2024 से शुरू होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण निर्माण कार्य में कई रुकावटें आईं। इसके चलते कंपनी को तीन महीने की छूट दी गई, जिससे इसे जनवरी 2025 तक चालू करना था। लेकिन एयरपोर्ट संचालन शुरू नहीं हो सका, और अप्रैल की संशोधित डेडलाइन भी फेल हो गई।

जुर्माना तब तक जारी रहेगा जब तक एयरपोर्ट चालू नहीं होता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल 1 जनवरी से रियायत समझौते के तहत जुर्माना लागू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, जब तक एयरपोर्ट पूरी तरह चालू नहीं हो जाता, तब तक कंपनी को यह भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा।