यह भी पढ़ें
UP के सबसे हाइटेक शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, 83 पहुंची कंटेनमेंट जोन की संख्या
दरअसल, कोरोना काल के कारण सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो में यात्रियों को कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। जैसे हर स्टेशन पर सवारियों की जांच के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग टीम लगाई गई है। जो सवारी के तापमान से लेकर जरूरी जांच करेगी। हर स्टेशन पर मार्किंग कर दी गई है। मेट्रो में पहले के मुकाबले 50 प्रतिशत सवारी ही सफर कर सकेंगी। एक एक सीट छोड़कर सवारी बैठेगी। इसके लिए स्टीकर लगा दिए गए हैं। मेट्रो में सफर करने के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना जरूरी है। सफर करने वाले को सर्दी, बुखार या कोई और लक्षण नही होने चाहिए। हर किसी को मास्क लगाना होगा। यह भी पढ़ें