मौसम का पूर्वानुमान भारतीय मौसम विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) ने पहले ही संभावना जताई थी कि गुरुवार को तेज हवा चलने से कोहरे से राहत मिलेगी। हालांकि, इस वजह से लोगों की कंपकंपी जरूर छूटती दिखी। गुरुवार को सुबह 7 बजे नोएडा का तापमान करीब 9 डिग्री था। अनुमान है कि 24 जनवरी (शु्रकवार) को भी नोएडा समेत एनसीआर में तेज हवाएं चलने से कोहरे से राहत रहेगी। इसके बाद 25, 26 और 27 को कोहरा पड़ने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री और अधिकतम 19-20 के आसपास रह सकता है।
28 व 29 को हो सकती है बारिश मौसम विभाग ने 28 और 29 जनवरी को हल्की बारिश या बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस बीच न्यनूतम तापमान करीब 11 और अधिकतम 17-18 रह सकता है। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक, ठंडी हवाओं के चलने से उत्तर भारत के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक कुछ इसी तरह का मौसम बना रहेगा।