यह भी पढ़ें-
कोविड काल में NHM की रैंकिंग में इस शहर को मिला दूसरा स्थान, जानकर आप भी करेंगे गर्व गौतमबुद्ध नगर के सर्विलांस आफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार की शाम तक बीते 24 घंटे में 39 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24,305 हो गया है। जबकि 89 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 23,459 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 86 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 763 लोगों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 474 का संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष अस्पतालों में भर्ती हैं।
जिले में पहला कोरोना संक्रमित आठ मार्च को मिला था। मार्च से मई तक 50 से कम संक्रमित मिले, लेकिन जून में संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो गई। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता चला गया। मौत के मामले भी बढ़ने लगे। अब तक 86 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। विभाग की ओर से संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बार्डर व सार्वजनिक स्थानों पर रैंडम सैंपलिग और सेक्टर, सोसायटियों में कोरोना जांच से संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।