ऑनलाइन होगा पंजीकरण एफडीडीआई के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का कहना है कि सत्र 2018-19 में एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो जाएगी। स्नातक और परास्नातक कोर्स में दाखिले के लिए पंजीकरण ऑनलाइन होगा। अभ्यर्थी www.fddiindia.com पर जाकर कोर्स का चुनाव कर पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसकीी फीस भी ऑनलाइन जमा होगी।
500 रुपये रखी गई फीस एफडीडीआई की सभी ब्रांचों में इस बार सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस बार नोएडा समेत देशभर के कैंपस में करीब 2300 सीटों पर दाखिला होगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंजीकरण के बाद विद्यार्थियों के लिए दाखिले की प्रकिया भी शुरू कर दी जाएगी।
आईएनआई का दर्जा मिला आपको बता दें कि दो साल पहले संस्थान में डिग्री को काफी विवाद हुआ था लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो चुका है। एफडीडीआइ को आईएनआई (इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस) का दर्जा भी मिल गया है। ऐसे में अब यहां दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को संस्थान अपनी डिग्री देगा।
नोएडा में ये हैं कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर-24 स्थित एफडीडीआइ में बैचलर डिग्री में बी-डैस (फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन), बी-डैस (रिटेल एंड फैशन मर्चेडाइज), बी-डैस (लेदर गुड्स एंड एसेसरीज डिजाइन) और बी-डैस (फैशन डिजाइन) कोर्स हैं। वहीं, पीजी में यहां एम-डैस (फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन), एमबीए (रिटेल एंड फैशन मर्चेडाइज) और एम-डैस (कैड) के कार्यक्रम उपलब्ध हैं।